Home > खेल > Virat Kohli ने अपने रेस्टोरेंट का नाम ‘One8 Commune’ क्यों रखा है, क्या है इसके पीछे की वजह?

Virat Kohli ने अपने रेस्टोरेंट का नाम ‘One8 Commune’ क्यों रखा है, क्या है इसके पीछे की वजह?

Virat Kohli Restaurant : विराट कोहली का One8 Commune रेस्टोरेंट जुहू में अपने खास मेन्यू और इंटीरियर के लिए चर्चा में है. यहां महंगे दामों पर लग्जरी डाइनिंग, पेट फूड, और किशोर कुमार को समर्पित कोना भी मौजूद है.

By: sanskritij jaipuria | Published: October 28, 2025 6:31:19 PM IST



Virat Kohli Restaurant : विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी लगातार अपने कदम बढ़ा रहे हैं. उनकी रेस्टोरेंट चेन One8 Commune इन दिनों चर्चा में है खासकर इसके जुहू (मुंबई) आउटलेट के मेन्यू दामों को लेकर.

Zomato पर दी गई जानकारी के मुताबिक, One8 Commune के जुहू आउटलेट में खाने की कीमतें थोड़ी ज्यादा हैं. स्टीम्ड राइस की कीमत ₹318, साल्टेड फ्राइज ₹348, तंदूरी रोटी या बेबी नान ₹118, मस्कारपोने चीजकेक ₹748. वहीं, पेट (पालतू जानवरों) के लिए भी यहां स्पेशल फूड मेन्यू है, जिसकी कीमत ₹518 से ₹818 के बीच रखी गई है. रेस्टोरेंट का ये आइडिया उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो लग्जरी डाइनिंग के साथ-साथ एक शांत और खूबसूरत माहौल का आनंद लेना चाहते हैं.

कोहली की जर्सी नंबर से जुड़ा है नाम

रेस्टोरेंट का नाम ‘One8 Commune’ विराट कोहली के जर्सी नंबर 18 से प्रेरित है. क्रिकेट के मैदान पर इस नंबर ने उन्हें पहचान दिलाई और अब वही पहचान उनके इस हॉस्पिटैलिटी ब्रांड से भी जुड़ गई है. रेस्टोरेंट की दीवारों पर कोहली के क्रिकेट करियर से जुड़ी झलकें और उनके फेमस जर्सी नंबर 18 को प्रमुखता से दिखाया गया है.

रेस्टोरेंट का इंटीरियर और माहौल

One8 Commune का इंटीरियर बहुत सोचकर डिजाइन किया गया है. इसकी सबसे खास बात है कांच की छत, जिससे प्राकृतिक रोशनी अंदर आती है और पूरा रेस्टोरेंट एक खुला, हवादार और पॉजिटिव माहौल देता है. कोहली के मुताबिक, अच्छा माहौल जरूरी है, लेकिन सबसे ज्यादा मायने रखता है खाने का स्वाद. हम हर डिश को इस तरह बनाते हैं कि मेहमान दोबारा लौटकर जरूर आएं.

किशोर कुमार को समर्पित खास जगह

रेस्टोरेंट के एक हिस्से में महान गायक किशोर कुमार को श्रद्धांजलि दी गई है. विराट कोहली खुद किशोर कुमार के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने उन्हें करिश्माई इंसान बताया है और उनकी याद में रेस्टोरेंट के अंदर कुछ डेडिकेटेड एलिमेंट्स भी रखे गए हैं.

One8 Commune सिर्फ एक रेस्टोरेंट नहीं, बल्कि कोहली की सोच और व्यक्तित्व का प्रतीक है जहां क्रिकेट, संगीत और स्वाद का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है.

Advertisement