Home > खेल > सात समंदर पार तक विराट कोहली का पीछा? विंबलडन मैच देखने पहुंच गईं अवनीत कौर, सोशल मीडिया पर फैंस ने काटा बवाल

सात समंदर पार तक विराट कोहली का पीछा? विंबलडन मैच देखने पहुंच गईं अवनीत कौर, सोशल मीडिया पर फैंस ने काटा बवाल

Virat Kohli Avneet Kaur: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ खेल रही है, तो क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन में नोवाक जोकोविच का मैच देखने पहुँचे थे, लेकिन जब उसी विंबलडन में बॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर भी नज़र आईं, तो इंटरनेट पर हंगामा मच गया।

By: Deepak Vikal | Published: July 9, 2025 3:21:04 PM IST



Virat Kohli Avneet Kaur: लंदन में इन दिनों खेल और ग्लैमर की दुनिया का संगम देखने को मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ खेल रही है, तो क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन में नोवाक जोकोविच का मैच देखने पहुँचे थे, लेकिन जब उसी विंबलडन में बॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर भी नज़र आईं, तो इंटरनेट पर हंगामा मच गया।

अवनीत कौर वही अभिनेत्री हैं जिनकी इंस्टाग्राम फोटो को विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के दौरान ‘लाइक’ किया था। दिलचस्प बात यह थी कि यह फोटो अवनीत के ऑफिशियल अकाउंट से नहीं, बल्कि एक फैन पेज से पोस्ट की गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ और विराट को इस पर सफाई भी देनी पड़ी। विराट ने फिर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर बताया कि उन्होंने कोई फोटो लाइक नहीं की थी, बल्कि इंस्टाग्राम की एक गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ था।

लंदन में फिर दिखे एक साथ?

अब जब विराट और अनुष्का विंबलडन में नज़र आए, उसी दिन अवनीत कौर ने भी विंबलडन के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल को टैग करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स और मीम्स की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर यूज़र्स के मज़ेदार रिएक्शन और मीम्स आने लगे।

Kapil Sharma Show: Rishabh Pant ने टीम इंडिया में ढूंढ़ लिए ‘ससुराल वाले’, सासू मां और फूफा का नाम सुनकर लोट जाएंगे फैंस

ट्रोल हो गये विराट कोहली

इस मामले से अवनीत कौर को बड़ा फायदा हो गया। डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। विराट के फोटो लाइक मामले के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू में ज़बरदस्त उछाल आया। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने एंडोर्समेंट रेट और इंस्टाग्राम पोस्ट की फ़ीस भी बढ़ा दी है।

Online Game खेलकर रातों-रात करोड़पति बना 20 साल का लड़का, BGMI क्रैक करने का सीक्रेट लीक? जानें आर्यन ने कैसे जीते 1.25 करोड़ रुपए

Advertisement