Home > खेल > Travis Head Creates History: इधर कोहली तो उधर ट्रैविस हेड ने छोड़ी छाप, 76 पारियों में 3000 रन पूरे कर स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा

Travis Head Creates History: इधर कोहली तो उधर ट्रैविस हेड ने छोड़ी छाप, 76 पारियों में 3000 रन पूरे कर स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा

Travis Head 3000 Runs: सिडनी वनडे में ट्रैविस हेड ने 29 रनों की पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए और सबसे तेज़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

By: Sharim Ansari | Published: October 25, 2025 5:12:34 PM IST



India vs Australia: ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में इतिहास रच दिया और स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. 2016 में वनडे डेब्यू करने वाले हेड ने सिडनी में अपनी 29 रनों की पारी के दौरान 50 ओवर के फॉर्मेट में 3000 रन पूरे किए. सलामी बल्लेबाज इस मुकाम से सिर्फ 22 रन दूर थे. हेड के अब 79 वनडे मैचों में 3007 रन हो गए हैं.

हेड के नाम 7 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. उनका एक शतक 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी बार फाइनल में हराया था. भारत फाइनल तक अपराजित था.

ट्रैविस हेड ने रचा इतिहास

ट्रैविस हेड ने वनडे में 3000 रनों का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया. वह अब ऐसा करने वाले सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. उन्होंने 76 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए. उन्होंने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 79 पारियों में 3000 रनों का आंकड़ा पार किया था. अब वनडे से संन्यास ले चुके स्मिथ ने 170 मैचों की 154 पारियों में 5800 रन बनाए हैं.

हेड 2018 से 2022 के बीच लगभग 4 साल तक वनडे टीम से बाहर रहे. 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट वनडे के बाद, उन्होंने मार्च 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अगला वनडे खेला.

उन्होंने अपने वनडे में वापसी का जश्न शतक के साथ मनाया और तब से नियमित रूप से खेल रहे हैं. हेड ने 60 टेस्ट और 44 टी20 इंटरनेशनल  मैच भी खेले हैं. 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था.

India vs Australia सीरीज 2-1 पर समाप्त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ का रोमांचक अंत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ, जहां टीम इंडिया ने तीसरा और आखिरी वनडे 9 विकेट से जीत लिया. मिशेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज़ में 2-0 से आगे थी, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने सिडनी में धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज़ 2-1 से समाप्त की. यह मुकाबला विराट कोहली और रोहित शर्मा की शानदार पारियों ने यादगार बना दिया.

Advertisement