Home > खेल > T20 World Cup 2026 Schedule हुआ जारी, यहां देखिए Date, Time, Venue और कब-किससे भिड़ेगी भारतीय टीम? रोहित को मिली अहम जिम्मेदारी

T20 World Cup 2026 Schedule हुआ जारी, यहां देखिए Date, Time, Venue और कब-किससे भिड़ेगी भारतीय टीम? रोहित को मिली अहम जिम्मेदारी

ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत और श्रीलंका मिलकर मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. जानिए भारत का कौन-कौन से टीमों से मुकाबला होगा और कब-कब होंगी बड़ी भिड़ंत.

By: Shivani Singh | Last Updated: November 25, 2025 8:05:03 PM IST



इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आखिरकार 25 नवंबर को T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल अनाउंस कर दिया है. यह मेगा इवेंट भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करेंगे, और यह टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाला है. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज, ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में अनाउंस किया गया.

शेड्यूल का हुआ एलान 

ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल की ऑफिशियल घोषणा कर दी है. टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा.

2026 T20 वर्ल्ड कप के सभी मैच कुल आठ जगहों पर खेले जाएंगे, जिसमें भारत में पांच और श्रीलंका में तीन मैच शामिल हैं।

इन आठ जगहों पर होगा मुकाबला

भारत में जगहें: मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता

श्रीलंका में जगहें: कोलंबो में दो स्टेडियम (आर. प्रेमदासा और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब) और कैंडी में पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

इस दिन भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

ग्रुप A 15 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो 7:00 PM

रोहित शर्मा को अहम जिम्मेदारी दी गई

ICC चेयरमैन जय शाह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है.

ग्रुप A का शेड्यूल

7 फरवरी: भारत बनाम USA, मुंबई – 7:00 PM

7 फरवरी: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, कोलंबो – 11:00 AM

10 फरवरी: USA बनाम पाकिस्तान, कोलंबो – 7:00 PM

12 फरवरी: नामीबिया बनाम भारत, दिल्ली – 7:00 PM

13 फरवरी: नीदरलैंड बनाम USA, चेन्नई – 7:00 PM

15 फरवरी: नामीबिया बनाम USA, चेन्नई – 3:00 PM

15 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, कोलंबो – 7:00 PM

18 फरवरी: पाकिस्तान बनाम नामीबिया, कोलंबो – 3:00 PM

18 फरवरी: नीदरलैंड बनाम भारत, अहमदाबाद – 7:00 PM

खबर अपडेट की जा रही है…

Advertisement