Home > क्रिकेट > SMAT 2025: दोनों पारियां मिलाकर बनें 472 रन, MUM vs HAR मैच में हुई रनों की बारिश…बल्लेबाजों ने लगाए 74 चौके-छक्के

SMAT 2025: दोनों पारियां मिलाकर बनें 472 रन, MUM vs HAR मैच में हुई रनों की बारिश…बल्लेबाजों ने लगाए 74 चौके-छक्के

Mumbai vs Haryana t20 match: यहां पर गेंदबाज दोनों पारियों में पूरी तरह बेबस नजर आए. मैच में कुल 472 रन बने और चौकों-छक्कों की बरसात ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया.

By: Shubahm Srivastava | Published: December 15, 2025 12:59:56 AM IST



Mum vs Har smat 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में रविवार को पुणे के डी वाई पाटिल अकादमी में खेले गए मुकाबले में हरियाणा और मुंबई के बीच रनों की जबरदस्त बारिश देखने को मिली. यह मैच टी20 क्रिकेट के सबसे रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबलों में शामिल हो गया, जहां गेंदबाज दोनों पारियों में पूरी तरह बेबस नजर आए. मैच में कुल 472 रन बने और चौकों-छक्कों की बरसात ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया.

हरियाणा की तरफ से भी खेली गई तूफानी बल्लेबाजी

टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन हरियाणा के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया. हरियाणा की ओर से कप्तान अंकित कुमार ने ओपनिंग करते हुए तूफानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनकी स्ट्राइक रेट 211 से ज्यादा रही. अंकित के आउट होने के बाद निशांत सिंधु ने पारी को संभाला और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी. निशांत ने 38 गेंदों पर 63 रन जड़े और हरियाणा को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया. इन दोनों की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत हरियाणा ने निर्धारित 20 ओवर में 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान की खतरनाक बल्लेबाजी

235 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं माना जा रहा था, लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों ने इसे चुनौती नहीं, बल्कि अवसर बना लिया. ओपनिंग और शुरुआती विकेटों के बाद असली तूफान यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान के बल्ले से आया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार फॉर्म को टी20 में भी जारी रखा. उन्होंने 50 गेंदों में 101 रन की विस्फोटक नाबाद पारी खेली, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल था.

नंबर तीन पर उतरे सरफराज खान भी पूरी तरह आक्रामक मूड में नजर आए. उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 64 रन ठोक दिए और हरियाणा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. सरफराज की पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. यशस्वी और सरफराज की इस तूफानी साझेदारी ने मैच का रुख पूरी तरह मुंबई की ओर मोड़ दिया.

मैच में लगे कुल 55 चौके और 19 छक्के

दोनों पारियों को मिलाकर मैच में कुल 55 चौके और 19 छक्के लगे, जो इस मुकाबले को यादगार बना गया. आखिरकार मुंबई ने 4 विकेट से मैच जीत लिया. शानदार शतक के लिए यशस्वी जायसवाल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. यह मुकाबला न सिर्फ रनों की सुनामी के लिए, बल्कि युवा भारतीय बल्लेबाजों की दमदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन के लिए भी लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

SMAT 2025: 23 गेंद में फिफ्टी, 48 गेंद में शतक…यशस्वी ने गिल के लिए बजाई खतरे की घंटी! टी20 वर्ल्ड कप में किसको मिलेगा मौका?

Advertisement