Home > क्रिकेट > IPL Mini Auction 2026: इन खिलाड़ियों को तो ऑक्शन में भी नहीं होना चाहिए! आखिर किस बात से भड़क गए सुनील गावस्कर?

IPL Mini Auction 2026: इन खिलाड़ियों को तो ऑक्शन में भी नहीं होना चाहिए! आखिर किस बात से भड़क गए सुनील गावस्कर?

IPL ऑक्शन 2026 से पहले, सुनील गावस्कर ने उन खिलाड़ियों पर तीखा हमला बोला है जो आईपीएल को हलके में ले रहे हैं. पूर्व दिग्गज ने कहा, "अगर IPL के लिए सम्मान नहीं, तो उन्हें ऑक्शन में नहीं होना चाहिए." जानिए किन खिलाड़ियों पर भड़के गावस्कर.

By: Shivani Singh | Last Updated: December 11, 2025 3:41:08 PM IST



IPL 2026 का मिनी-ऑक्शन बस कुछ ही दिनों दूर है, और अबू धाबी में होने वाले इस इवेंट के लिए टीमें और खिलाड़ी दोनों ही तैयार हैं. हालांकि, इस बार ऑक्शन से पहले एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, कई विदेशी खिलाड़ियों ने पूरे सीज़न के लिए उपलब्ध न होने की बात कहकर टीमों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसा ही एक नाम है ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस, जिन्होंने अपनी शादी के कारण पूरे सीज़न से नाम वापस लिया है. खिलाड़ियों के इस रवैये से पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर बेहद नाराज़ हैं. उन्होंने कड़े शब्दों में उन खिलाड़ियों की निंदा की है, जो IPL को पूरी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. गावस्कर ने साफ तौर पर कहा है कि जो खिलाड़ी इस दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को हल्के में ले रहे हैं, ‘उन्हें ऑक्शन में बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए’. गावस्कर का गुस्सा किस खिलाड़ी पर है और उन्होंने अनकैप्ड खिलाड़ियों की सैलरी कैप को लेकर और क्या बड़े सुझाव दिए हैं, जानने के लिए आगे पढ़ें… 

 इंग्लिस पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे.  पंजाब ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था.  उन्होंने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर किया है.  हालांकि, उन्होंने ऑक्शन से पहले कहा है कि वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.  असल में, इंग्लिस अपनी शादी के कारण पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. 

आईपीएल के लिए सम्मान नहीं तो ऑक्शन में भी ना आएं!

भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का बड़ा बयान सामने आया है. गावस्कर ने उन खिलाड़ियों के बारे में बात की है जो पूरे सीज़न के लिए उपलब्ध नहीं हैं, गावस्कर ने कहा कि “कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने खुद को सीमित समय के लिए IPL के लिए उपलब्ध कराया है, अगर इन खिलाड़ियों के मन में IPL के लिए सम्मान नहीं है, तो उन्हें ऑक्शन में बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए.”

 ‘मिड-डे’ के लिए अपने कॉलम में उन्होंने लिखा, “अगर किसी खिलाड़ी के लिए IPL से ज़्यादा ज़रूरी कुछ है, देश के हित के अलावा, तो ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ियों पर एक सेकंड भी बर्बाद नहीं करना चाहिए. IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, और जो कोई भी इसे हल्के में लेता है, उस पर विचार नहीं किया जाना चाहिए. “

Virat Kohli और Rohit Sharma के साथ हो गया Moye-Moye! शुभमन गिल की खुल गई किस्मत

 नए चेहरे सामने आते हैं फिर वे एक-दो सीजन के बाद गायब हो जाते हैं.

गावस्कर के मुताबिक, अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए भी सैलरी कैप होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि “जिन खिलाड़ियों ने भारत के लिए अच्छा परफॉर्म किया है, जो शुरू में बेस प्राइस पर बिके थे, वे अब भारत के लिए बेहतर क्रिकेटर हैं. हालांकि, पिछले कुछ सालों में ट्रेंड बदल गया है.  नए चेहरे सामने आते हैं और उन पर बड़ी बोलियां लगती हैं. फिर वे एक-दो सीजन के बाद गायब हो जाते हैं.

गावस्कर ने कहा, “कुछ यंग खिलाड़ी आते हैं और ऑक्शन में सिर्फ 16 दिन के क्रिकेट के लिए बड़ी रकम लेते हैं, जो रणजी ट्रॉफी सैलरी से कई गुना ज्यादा होती है. इनमें से कई खिलाड़ियों को मौका भी नहीं मिलता और वे एक-दो सीजन के बाद गायब हो जाते हैं.  हमें इन सबसे कुछ सबक सीखना चाहिए. “

Puducherry Cricket: टीम से बाहर होते ही भड़का क्रिकेटर, कोच को बैट से मारकर कर दिया लहूलुहान, सिर पर लगे 20 टांके!

Advertisement