Home > खेल > Smriti Mandhana इस दिन बनेंगी दुल्हन! शादी की डेट और वेन्यू आया सामने, जानिए कौन हैं पलाश मुच्छल

Smriti Mandhana इस दिन बनेंगी दुल्हन! शादी की डेट और वेन्यू आया सामने, जानिए कौन हैं पलाश मुच्छल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना जल्द ही संगीतकार और निर्देशक पलाश मुच्छल के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी 20 नवंबर को उनके गृहनगर सांगली में होगी. जानें कौन हैं पलाश मुच्छल और क्या है इस रिश्ते की पूरी कहानी.

By: Shivani Singh | Last Updated: October 30, 2025 10:17:39 PM IST



Smriti Mandhana Wedding: क्या भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार स्मृति मंधाना नवंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं? हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी है. दावा किया गया है कि टीम इंडिया की धाकड़ ओपनर स्मृति मंधाना जल्द ही सात फेरे ले सकती हैं और वो भी अपने लंबे समय से चर्चित साथी संगीतकार और निर्देशक पलाश मुच्छल के साथ. 2019 में शुरू हुई उनकी लव स्टोरी को दोनों ने पिछले साल सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा किया था. अब सवाल ये है कि शादी कब, कहाँ है और आखिर ये पलाश मुच्छल हैं कौन? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में पूरी जानकारी…

दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना नवंबर में संगीतकार और निर्देशक पलाश मुच्छल के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं. उन्होंने 2019 में पलाश को डेट करना शुरू किया था. दोनों ने पिछले साल एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. इसी पोस्ट में पलाश ने मंधाना के साथ कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसके कैप्शन में सिर्फ ‘5’ और एक दिल की इमोजी थी.

LSG Probable Retention: एलएसजी का ‘रीसेट’ प्लान, 2026 में बदलेगा लखनऊ का तेवर, देखें पूरी रिटेंशन लिस्ट

स्मृति मंधाना कब कर रही हैं शादी?

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्मृति और पलाश की शादी 20 नवंबर को होगी. रिपोर्ट में कहा गया है, “सूत्रों ने बताया कि शादी के समारोह 20 नवंबर से शुरू होंगे. शादी महाराष्ट्र के सांगली में होगी, जो स्मृति का गृहनगर है.”

कौन हैं पलाश मुच्छल जिनसे स्मृति कर रही शादी?

पलाश मुच्छल 30 वर्षीय संगीतकार और फिल्म निर्देशक हैं. उनकी बड़ी बहन पलक मुच्छल बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका हैं, जिन्होंने सलमान खान, ऋतिक रोशन जैसे सितारों की फिल्मों में गाने गाए हैं. पलाश अब तक टी-सीरीज़, ज़ी म्यूजिक और पल म्यूजिक के बैनर तले 40 से अधिक म्यूज़िक वीडियो बना चुके हैं. उन्होंने ‘रिक्शा’ नाम की वेब सीरीज़ और राजपाल यादव तथा रुबीना दिलैक की फिल्म ‘अर्ध’ का निर्देशन भी किया है.

दूसरी ओर, स्मृति मंधाना महिला प्रीमियर लीग में सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (महिला टीम) ने उन्हें नीलामी में 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Phoebe Litchfied Century: फ़ोबे लिचफ़ील्ड का धमाका! सेंचुरी मारकर ट्रैविस हेड जैसा किया कारनामा

Advertisement