Home > खेल > एक कैच की वजह से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे Shreyas Iyer! ICU में हुए भर्ती , क्रिकेट जगत में मचा हंगामा

एक कैच की वजह से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे Shreyas Iyer! ICU में हुए भर्ती , क्रिकेट जगत में मचा हंगामा

Shreyas Iyer:भारत के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच के दौरान पसलियों में लगी चोट के कारण आंतरिक रक्तस्राव के बाद सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल वे गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: October 27, 2025 12:01:19 PM IST



Shreyas Iyer:  भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे इस समय आईसीयू (ICU) में हैं. जानकारी के अनुसार, उन्हें तीसरे वनडे मैच के दौरान लगी पसलियों की चोट के कारण अंदरूनी खून बहने (internal bleeding) की समस्या हुई है.

श्रेयस ने मैच के दौरान एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ते समय पीछे की ओर दौड़ लगाई थी। इसी दौरान वे अपने बाएं पसलियों के हिस्से में चोटिल हो गए। ड्रेसिंग रूम लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

अंदरूनी चोट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों को जांच में अंदरूनी चोट से खून बहने के लक्षण मिले, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. फिलहाल उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की टीम लगातार नजर रखे हुए है.

‘सात दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा’

इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, “उनके स्वास्थ्य में सुधार के आधार पर उन्हें दो से सात दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा, क्योंकि रक्तस्राव के कारण संक्रमण को फैलने से रोकना ज़रूरी था.”

ड्रेसिंग रूम में लौटने पर अय्यर के महत्वपूर्ण मापदंडों में उतार-चढ़ाव के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तुरंत कार्रवाई की.

“टीम के डॉक्टर और फिजियो ने कोई जोखिम नहीं उठाया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए. अब हालत स्थिर है, लेकिन यह जानलेवा हो सकता था.” सूत्र ने आगे कहा, “वह एक मज़बूत खिलाड़ी है और जल्द ही ठीक हो जाएगा.”

सूत्र ने कहा, “चूंकि आंतरिक रक्तस्राव हुआ है, इसलिए उसे ठीक होने में निश्चित रूप से अधिक समय लगेगा, और इस समय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उसकी वापसी के लिए कोई निश्चित समय-सीमा तय करना मुश्किल है.”

31 वर्षीय अय्यर के भारत वापस जाने के लिए फिट घोषित होने से पहले कम से कम एक हफ़्ते तक सिडनी के अस्पताल में रहने की उम्मीद है. अय्यर भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं.

41 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गया ये स्टार खिलाड़ी, सदमे में फैन्स, मौत की वजह हैरान कर देगी आपको

Advertisement