RCB-W, NEW HEAD COACH: WPL का चौथा सीजन अब साल 2026 में ही होगा. लेकिन उससे पहले WPL का मेगा ऑक्शन होने है. इस मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है. RCB की टीम ने अपने 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिन खिलाड़ियों को RCB की टीम ने रिटेन किया है उनमें स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष और श्रेयंका पाटिल का नाम शुमार है. RCB ने इन खिलाड़ियों को तो रिटेन किया ही है, इसके साथ ही साथ इस टीम ने अपने नए हेड कोच के नाम का भी ऐलान कर दिया है.
मालोलन रंगराजन को मिली हेड कोच की जिम्मेदारी
RCB की टीम ने अगले सीजन से पहले अपनी महिला टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मालोलन रंगराजन को सौंपी है. मालोलन रंगराजन पिछले 6 सालों से इस टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ में हैं. लेकिन अगले सीजन से पहले उन्हे नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. मालोलन रंगराजन इससे पहले आरसीबी महिला टीम के लिए स्काउटिंग के प्रमुख थे साथ ही उन्होंने साल 2025 में टीम के लिए सहायक कोच की भूमिका भी अदा की थी. लेकिन अब वो RCB की टीम में WPLटाइटल जिताने वाले कोच ल्यूक विलियम्स की जगह लेंगे.
मालोलन रंगराजन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 47 मैच खेले हैं, जिसमें वह 136 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं और इसके साथ 1379 रन भी बनाए हैं. मालोलन रंगराजन ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर के दौरान तमिलनाडु, उत्तराखंड और साउथ जोन टीम की तरफ से खेला है.
पिछले सीजन में RCB ने किया निराश
WPL 2025 की चैंपियन बनने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम के लिए WPL 2025 का सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था. इस खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग स्टाफ में बदलाव की उम्मीद की जा रही थी. आरसीबी ने अगले सीजन के लिए अपने सपोर्ट स्टाफ में इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुकी आन्या श्रुबसोल को भी जोड़ा है. उनके आने से टीम के गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी,
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, क्या द.अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में होगी वापसी? VIDEO