Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सिडनी के मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज़ की. हालांकि शुरुआती दोनों मैचों में हार की वजह से भारतीय टीम ने इस सीरीज को गंवा दिया. लेकिन तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो दो-दो भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रहे. एक तरफ रोहित शर्मा ने नॉटआउट 121 रनों का धमाकेदार पारी खेली, तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी नाबाद 74 रन बनाए. इन दोनों ने भारतीय टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला. इस सीरीज के खत्म होने के साथ ही रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसने फैंस के दिलों को धड़कनों को बढ़ा दिया.
रोहित के पोस्ट से फैन परेशान!
रोहित ने 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में कुल 202 रन बनाए. वो इस सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. लेकिन हिटमैन के लिए ये सीरीज आसान नहीं थी, क्योंकि जब इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ तो रोहित शर्मा को एक बड़ा झटका लगा था. रोहित की जगह गिल को टीम का कप्तान बनाया गया था. इसी के बाद वनडे फॉर्मेट से भी रोहित के रिटायरमेंट की खबरें बाहर आ रही थी. लेकिन अब इस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन से रोहित ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत लौटते हुए रोहित ने एक पोस्ट किया जिसने हिटमैन के फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है. इस पोस्ट में रोहित एयरपोर्ट पर जाते हुए नजर आए और इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, एक आखिरी बार सिडनी को अलविदा.
One last time, signing off from Sydney 👊 pic.twitter.com/Tp4ILDfqJm
— Rohit Sharma (@ImRo45) October 26, 2025
ये भी पढ़ें- Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने ये क्या कर दिया…ऐसे कैसे मिलेगी टीम इंडिया में जगह?
क्या अब खेलेंगे रोहित?
सिडनी वनडे मैच में 121 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा ने अपने बयान में ऑस्ट्रेलियाई फैंस का शुक्रिया भी अदा किया, जिसमें उन्होंने अपने बयान में कहा कि मुझे नहीं पता कि हम क्रिकेटर के रूप में यहां वापसी करेंगे या नहीं, लेकिन मैंने यहां पर खेलने का पूरा आनंद लिया. पिछले 15 सालों में जो कुछ भी हुआ उसे भूल जाइए मुझे हमेशा यहां खेलना पसंद रहा है. बता दें कि टीम इंडिया को अब अपनी अगली वनडे सीरीज नवंबर महीने के आखिर में खेलनी है, जिसमें रोहित शर्मा के खेलने की पूरी उम्मीद है.