Rohit Sharma On Team India Win: महिला वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज़ की. इस मुकाबले को जीतते ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी बर्थ बुक कर ली. सेमीफाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की. टीम इंडिया के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 88 गेंदों में 89 रन बनाए तो वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने तो दमदार शतक जमाया और वो नॉटआउट रहते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही लौटी. भारत की इस जीत पर मेंस टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा एक खास पोस्ट शेयर किया. रोहित का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा का पोस्ट हुआ वायरल
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की. उस स्टोरी में उन्होंने भारतीय महिला टीम की एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, Well Done Team India. रोहित के इस पोस्ट को देखकर ये साफ हो गया कि वह इस मैच को काफी करीब से फॉलो कर रहे थे और वह इस जीत के बाद बेहद खुश नजर आए. टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम खेला जाएगा. हो सकता है इस फाइनल फाइट के लिए रोहित शर्मा भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर ही पहुंच जाएं.
Rohit Sharma instgram story 🔥❤️❤️❤️#INDWvsAUSW pic.twitter.com/2dln4cvd0Q
— Ritesh Ranjan (@ranj32939) October 30, 2025
टीम इंडिया ने कैसा रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ?
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी की भारत के सामने 339 रन का रिकॉर्ड टारगेट रखा. इस पहाड़ से स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्ज ने दमदार शतक ठोका, तो वहीं हमनप्रीत कौर ने भी की अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए डिफेंडिंग चैंपियन को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ये भी पढ़ें- IND W vs AUS W, Semi Final: बीच मैदान पर क्यों निकले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के आंसू? जेमिमा रोड्रिग्ज बनी वजह!
जेमिमा ने 134 गेंदों में नॉटआउट रहते हुए 127 रनों की पारी खेली. वहीं हरमनप्रीत कौर 89 रन बनाकर आउट हुई और वह शतक लगाने से 11 रन दूर रह गई. इनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 24, ऋचा घोष ने 26 और अमनजोत कौर ने नाबाद 15 रन बनाए. आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला टीम दो बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेल चुकी हैं और वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार भारतीय टीम के पास बेहतरीन मौका है अपने घर में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने का.
ये भी पढ़ें- Jemimah Rodrigues Century: जेमिमा रोड्रिग्ज ने धमाकेदार शतक लगाया, टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाकर किया बड़ा करनामा