Home > खेल > Rohit Sharma Retirement: क्या खुद ही रोहित शर्मा ने दे दिया रिटायरमेंट का संकेत ?

Rohit Sharma Retirement: क्या खुद ही रोहित शर्मा ने दे दिया रिटायरमेंट का संकेत ?

Rohit Sharma: सिडनी में 9 विकेट से जीत के साथ भारत ने सीरीज़ का अंत शानदार अंदाज़ में किया, जहां रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन ठोककर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का खिताब जीता. बाद में अपने बयान में उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया.

By: Sharim Ansari | Published: October 25, 2025 8:19:42 PM IST



IND vs AUS Rohit Sharma: भारत ने सिडनी में हुए मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया. रोहित और कोहली की बल्लेबाजी का असर फैंस के लिए सार्थक साबित हुआ. लेकिन जैसे ही सीरीज़ खत्म हुई, दोनों टीमों की ओर से एक भावुक संदेश वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया अदा किया, वहीं विराट कोहली ने अपनी उम्र को याद किया. वनडे क्रिकेट से संन्यास की चर्चाओं के बीच रोहित और कोहली का यह बयान चर्चा का विषय बन गया है.

‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ ले गए रोहित

रोहित शर्मा ने सिडनी में एक और यादगार पारी खेली. हिटमैन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले भी यादगार पारियां खेल चुके हैं, लेकिन यह सबसे खास होगी. रोहित ने नाबाद 121 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया. रोहित शर्मा ने पिछले मैच में भी 73 रन बनाए थे. विराट ने रोहित का साथ देते हुए नाबाद 74 रनों की पारी खेली. मैच के बाद रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी.

रोहित शर्मा ने क्या कहा?

मैच के बाद रोहित ने कहा कि मुझे यहां आकर क्रिकेट खेलना हमेशा से पसंद रहा है. इसने 2008 की यादें ताज़ा कर दीं. बहुत मज़ा आया. मुझे नहीं पता कि हम क्रिकेटर के तौर पर यहां कभी वापस आएंगे या नहीं, लेकिन मैंने हर पल का आनंद लिया है. इतनी तारीफ़ों के बावजूद, हमने सालों से क्रिकेट खेलने का आनंद लिया है. पिछले 15 सालों में जो हुआ उसे भूल जाइए, मुझे यहां खेलना हमेशा से पसंद रहा है. मुझे लगता है कि विराट भी वैसा ही रहेगा. शुक्रिया, ऑस्ट्रेलिया.

विराट ने भी साझा की भावनाएं

कोहली ने कहा कि आप भले ही लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हों, लेकिन खेल आपको बहुत कुछ सिखाता है. मैं कुछ ही दिनों में लगभग 37 साल का हो जाऊंगा, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने से हमेशा मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आता है. रोहित के साथ एक बड़ी मैच-जिताऊ साझेदारी करना अच्छा रहा. मुझे लगता है कि शुरुआत से ही हमने हालात को अच्छी तरह भांप लिया था, और यही हमने हमेशा अच्छा किया है.

उन्होंने आगे कहा कि हम शायद अब सबसे अनुभवी जोड़ी हैं, लेकिन जब हम छोटे थे, तो हमें पता था कि हम एक बड़ी साझेदारी करके उनसे मैच छीन सकते हैं. मुझे लगता है कि यह सब 2013 में शुरू हुआ था. अगर हम एक बड़ी साझेदारी बनाते, लगभग 20 ओवर बल्लेबाजी करते, तो हमें पता होता कि हम टीम को जीत दिला सकते हैं, और विरोधी टीम भी यह बात समझती थी. हमें इस देश में आकर बहुत अच्छा लगा, हमने अच्छा क्रिकेट खेला. इतनी बड़ी संख्या में आकर हमारा समर्थन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

Advertisement