Rohan Bopanna Retirement: भारतीय टेनिस के दिग्गज रोहन बोपन्ना ने अपने 22 साल के करियर को अलविदा कह दिया है. 45 वर्षीय बोपन्ना ने पेरिस मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेला. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल बोपन्ना ने ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया. वह युगल रैंकिंग में नंबर 1 तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने. रोहन बोपन्ना का संन्यास को लेकर बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि आप किसी ऐसी चीज को कैसे अलविदा कह सकते हैं जिसने आपको जीवन में इतना अर्थ दिया हो?
दो बार जीता ग्रैंड स्लैम (Won the Grand Slam twice)
20 साल से ज्यादा का यह सफर अब समाप्त हो गया है. मैं टेनिस से संन्यास ले रहा हूं. भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात रही है. जब भी मैं कोर्ट पर उतरा, मैंने भारतीय ध्वज के लिए खेला. दो बार के ग्रैंड स्लैम विजेता बोपन्ना ने अपने ऐतिहासिक करियर का अंत किया. उन्होंने मैथ्यू एबडेन के साथ 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल खिताब और गैब्रिएला डाब्रोवस्की के साथ 2017 फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता. उन्होंने चार अन्य ग्रैंड स्लैम फाइनल भी खेले हैं.
कौन हैं रोहन बोपन्ना (Who is Rohan Bopanna?)
रोहन बोपन्ना का जन्म 4 मार्च 1980 को बेंगलुरु में हुआ था. बोपन्ना ने 11 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता एम.जी. बोपन्ना चाहते थे कि वे कोई व्यक्तिगत खेल खेलें. हालांकि, रोहन को फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों में भी रुचि थी, लेकिन 19 साल की उम्र तक टेनिस रोहन की प्राथमिकता बन गया. इस स्टार टेनिस खिलाड़ी के पिता एम.जी. बोपन्ना एक कॉफी बागान मालिक हैं, जबकि उनकी मां मलिका बोपन्ना एक गृहिणी हैं. रोहन की एक बड़ी बहन भी है जो मुंबई में रहती है.
यह भी पढ़ें :-
Women’s World Cup Final: सपनों की जंग पर बादलों का पहरा! अगर मैच रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन?
कैसा रहा रोहन बोपन्ना का करियर? (How was Rohan Bopanna’s career?)
रोहन बोपन्ना के करियर की सर्वोच्च रैंकिंग एकल (2007) में 213 और युगल (2013) में 3 रही है. बोपन्ना ने 2007 में युगल में ऐसाम-उल-हक कुरैशी के साथ जोड़ी बनाई थी. इस जोड़ी को इंडो-पाक एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता था. उन्होंने चार चैलेंजर खिताब जीते. हालांकि, वह केवल 2010 के सीज़न में ही युगल में शीर्ष 10 में बने रहे. उस वर्ष, वह विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे और U19 ओपन सहित पांच ATP टूर स्पर्धाओं में उपविजेता रहे. उन्होंने जोहान्सबर्ग ओपन भी जीता.
ग्रेंड स्लैम जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बनें बोपन्ना (Bopanna became the fourth Indian player to win a Grand Slam)
बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 24 खिताब जीते हैं. रोहन के पसंदीदा खिलाड़ी स्टीफन एडबर्ग हैं. रोहन बोपन्ना ने 2012 में सुप्रिया अन्निया से शादी की. उनका प्रेम विवाह था. रोहन और सुप्रिया ने 2010 में डेटिंग शुरू की. सुप्रिया रोहन के चचेरे भाई की दोस्त थीं. हालांकि, रोहन और सुप्रिया की अब एक बेटी है जिसका नाम त्रिधा बोपन्ना है. रोहन की पत्नी सुप्रिया पेशे से एक मनोवैज्ञानिक हैं.
रोहन बोपन्ना का नेटवर्थ कितना है? (What is the net worth of Rohan Bopanna?)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहन बोपन्ना की कुल संपत्ति लगभग 4.5 मिलियन डॉलर (लगभग 37 करोड़ रुपये) है. जानकारी के अनुसार, उनकी आय का मुख्य स्रोत टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि, दीर्घकालिक प्रायोजन सौदे और टेनिस लीग में उपस्थिति और ब्रांड साझेदारियां हैं.
यह भी पढ़ें :-
Shreyas Iyer Health Update: श्रेयस अय्यर के स्वास्थ्य को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, जानें- कब लौटेंगे मैदान पर?