Rishabh Pant Injured: भारत-ए और द.अफ्रीका-ए के बीच खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत फिर से चोटिल हो गए. उन्हें 3 गेंदों पर 3 बार चोट लगी. वो दर्द से कराहते हुए नज़र आए. दरअसल इंडिया-ए और द. अफ्रीका-ए के बीच खेला जा रहा दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मैच के तीसरे दिन केएल राहुल जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मैदान में उतरे कप्तान ऋषभ पंत ने तेजी से बल्लेबाजी करनी शुरू की. हालांकि उनकी बल्लेबाजी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई. 3 गेंदों पर 3 बार चोटिल होकर वो पवेलियन लौट गए. इस दौरान दर्द से काफी कराह रहे थे.
पंत ने छोड़ा मैदान
बेंगलुरु में भारत-ए औरर द. अफ्रीका के बीच दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन इंडिया-ए के कप्तान ऋषभ पंत ने तेज-तर्रार शुरुआत की. इस बीच द. अफ्रीका-ए के तेज गेंदबाज त्शेपो मोरेकी की 3 गेंदों पर ऋषभ पंत 3 बार चोटिल हो गए और दर्द से कराहने लगे. पहली गेंद पंत के हलमेट पर लगी. इसके कुछ देर बाद त्शेपो मोरेकी की एक गेंद ऋषभ पंत की बाएं हाथ की कोहनी पर लगी. कोहनी पर गेंद लगने के बाद ऋषभ पंत को असहनीय दर्द हुए और वो पीड़ा के कारण कराहने लगे. लेकिन पंत ने हार नहीं मानी वो डटे रहे और बल्लेबाज़ी करते रहे. लेकिन इस गेंदबाज की गेंद पर जब तीसरी बार पंत चोटिल हुए तो उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. मोरेकी की ये गेंद पंत के पेट पर जाकर लगी. इसके बाद 22 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से 17 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए. पहली पारी में ऋषभ पंत 20 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए थे.
Rishabh Pant retires hurt after taking three blows today. First on the helmet, second on the left-hand elbow, third on the abdomen. Tough day for the fighter. ❤️🩹 pic.twitter.com/kdTX8jdM8B
— Harsh 17 (@harsh03443) November 8, 2025
ये भी पढ़ें- ‘हर महीने 4 लाख रुपये…’ शमी की ‘पत्नी’ ने मांगे 10 लाख, गुजारा भत्ता पर क्या बोले जज?
इंडिया-ए की खराब शुरुआत
मैच के तीसरे दिन केएल राहुल 60 गेंदों में 3 चौके की मदद से 27 रन बनाकर आउट हो गए. इंडिया-ए की पहली पारी 255 पर सिमट गई थी. इसके बाद द. अफ्रीका-ए ने पहली पारी में 221 रन बनाए. इंडिया-ए की दूसरी पारी में शुरुआत काफी खराब रही. सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन दूसरी पारी में भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. साई सुदर्शन ने 38 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. देवदत्त पडिक्कल ने 42 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रनों की पारी खेली. इंडिया-ए की टीम ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट खोकर 143 रन बना लिए थे. हर्ष दुबे 13 और ध्रुव जुरेल 16 रन बनाकर नॉटआउट थे.
ये भी पढ़ें- Asia Cup Trophy Controversy: ट्रॉफी विवाद को सुलझाने के लिए ICC ने इस अधिकारी को चुना, मीटिंग में हुआ फैसला