Home > खेल > Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी हो गया कमाल, एक ही दिन दो गेंदबाजों की हैट्रिक से रच गया इतिहास

Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी हो गया कमाल, एक ही दिन दो गेंदबाजों की हैट्रिक से रच गया इतिहास

Services Bowlers: सर्विसेज़ के अर्जुन शर्मा और मोहित जांगड़ा ने रणजी ट्रॉफी में अनोखा इतिहास रचते हुए एक ही मैच में हैट्रिक झटकी. असम और सर्विसेज़ के बीच यह मुकाबला गेंदबाज़ों के नाम रहा, जहां दिनभर में 25 विकेट गिरे और रोमांच चरम पर पहुंच गया.

By: Sharim Ansari | Published: October 25, 2025 9:51:45 PM IST



Services vs Assam Match: रणजी ट्रॉफी के एक रोमांचक मैच में, सर्विसेज के दो गेंदबाजों, अर्जुन शर्मा और मोहित जांगड़ा, ने इतिहास रच दिया. दोनों ने एक ही मैच में हैट्रिक ली, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था. मैच में कुल 25 विकेट गिरे. दिन का खेल खत्म होने तक असम का स्कोर 56/5 था और वह 51 रनों से आगे था.

कमाल कर दिया अर्जुन और मोहित ने

सुबह की शुरुआत अर्जुन शर्मा के शानदार प्रदर्शन के साथ हुई. उन्होंने रियान पराग (36), सुमित घडिगाओंकर और सिबशंकर रॉय को लगातार गेंदों पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. असम की टीम 103 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद मोहित जांगड़ा ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. जांगड़ा ने पहले प्रदीप सैकिया (52), फिर मुश्ताक हुसैन और भार्गव लखारा को लगातार गेंदों पर आउट किया. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह पहली बार था जब एक ही दिन दो गेंदबाजों ने हैट्रिक ली हो.

सर्विसेज़ भी ख़राब स्थिति में

हालांकि, सर्विसेज़ इस मौके का फ़ायदा उठाने में नाकाम रही और 108 रनों पर ढेर हो गई. असम पर उन्हें सिर्फ़ 5 रनों की बढ़त मिली. रियान पराग (5/25) और राहुल सिंह (4/44) की बदौलत असम का टॉप आर्डर फिर लड़खड़ा गया, जिससे मैच काफ़ी रोमांचक हो गया.

बाकी मैचों का हाल क्या था ?

रणजी ट्रॉफी के अन्य मैचों में, बंगाल ने कोलकाता में गुजरात के खिलाफ वापसी की. सुदीप घरामी (56), अभिषेक पोरेल (51) और सुमंत गुप्ता (58) के अर्धशतकों की बदौलत बंगाल ने 95/4 के स्कोर से उबरते हुए 244/7 का स्कोर बनाया. गुजरात के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 3/55 विकेट लिए. रामपुर में, मोहम्मद सैफ़ के शानदार 99 रनों की बदौलत रेलवे ने उत्तराखंड के खिलाफ 233/4 का स्कोर बनाया. सैफ़ ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए. उन्होंने भार्गव मेराई (44) के साथ अटूट साझेदारी की.

Advertisement