Ranji Trophy 2025: भारतीय टीम से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सरफराज खान का फ्लॉप शो लगातार जारी है. रणजी ट्रॉफी में हिमाचल और मुंबई के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. मैच के पहले ही दिन मुंबई के 4 विकेट तो सिर्फ 73 रनों पर ही गिर गए. मुंबई के ओपनर आयुष म्हात्रे और अजिंक्य रहाणे तो सिर्फ 26 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गए. ऐसे में मुंबई को उम्मीद थी कि सरफराज खान एक अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किलों से की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर टीम को निराश किया और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. हालांकि उनके छोटे भाई ने शतक ठोककर अपनी टीम को मुश्किलों से उबारा.
सरफराज खान ने किया निराश
मुंबई की टीम के सिर्फ 35 रन पर 3 विकेट गिर गए थे. एक छोर पर मुशीर खान खड़े हुए थे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे. ऐसे में मुंबई की टीम को सरफराज खान से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से निराश किया. सरफराज खान बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने 57 गेंदों का सामना तो किया 2 चौके भी लगाए, लेकिन वो सिर्फ 16 रन ही बना सके और अपने विकेट गंवा बैठे. तो इस तरह एक बार फिर से सरफराज खान मुंबई की टीम को बीच मझधार में छोड़ गए.
मुशीर खान ने बचाई मुंबई की लाज
सरफराज खान तो अपनी टीम को मुश्किलों से नहीं निकाल पाए, लेकिन उनके छोटे भाई मुशीर खान ने अपनी जिम्मेदारी को समझा और दमदार शतक लगाते हुए मुंबई की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया. मुशीर खान के अलावा सिद्धेश लाड ने भी मुशीर खान का साथ दिया और अर्धशतक जड़ा. इन दोनों की दमदाप साझेदारी की बदौलत मुंबई की टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया. इन दोनों की शानदार साझेदारी की बदौलत एक समय मुश्किलों में फंसी मुंबई की टीम की बड़े स्कोर की उम्मीदें जाग गई.
ये भी पढ़ें- RISHABH PANT INJURY: भारत-द.अफ्रीका सीरीज से पहले ऋषभ पंत फिर हुए चोटिल, दर्द से कराहते हुए छोड़ा मैदान, VIDEO
खबर लिखे जाने तक मुशीर खान नॉट आउट 101 रनों की पारी खेल ली थी. इस दौरान उन्होंने 148 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 101 रन बना लिए थे. वहीं दूसरी तरफ सिद्धेश लाड ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन बना लिए थे. अपनी इस पारी के दौरान लाड ने 13 चौके और 1 छक्का भी लगा लिया था.
ये भी पढ़ें- ‘हर महीने 4 लाख रुपये…’ शमी की ‘पत्नी’ ने मांगे 10 लाख, गुजारा भत्ता पर क्या बोले जज?