IPL 2026 Rajasthan Royals Captain: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. 15 नवंबर वो तारीख है जब सभी टीमों को अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान करना है. लेकिन इसी बीच अब संजू सैमसन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अब संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स का नाता टूट सकता है. संजू सैमसन CSK में जा सकते हैं और रवींद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स में आ सकते हैं. अगर ये डील हो गई तो फिर ये आईपीएल के सबसे बड़े बदलावों में से एक होगा. लेकिन अब सवाल ये है कि अगर संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स से चेन्नई सुपर किंग्स में चले गए तो फिर अगले सीजन में कौन करेगा राजस्थान की टीम की कप्तानी?
कौन बनेगा राजस्थान का कप्तान?
संजू सैमसन लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं. पिछले सीजन में जब-जब वो चोट की वजह से बाहर रहे तो उनकी जगह रियान पराग ने राजस्थान की टीम की कमान संभाली. ऐसे में रियान पराग तो एक ऑप्शन राजस्थान रॉयल्स के पास है ही. रियान पराग चूंकि लंबे समय से इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं, वो मैनेजमेंट को भी भली-भांति जानते हैं और वो टीम के सबसे भरोसेमंद प्लेयर्स में से एक हैं. खास बात ये है कि उन्होंने पिछले दो सीजन में इस टीम के लिए कमाल का खेल भी दिखाया है. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें इस टीम का फुलटाइम कैप्टन बनाया जाएगा इसको लेकर संशय है.
रवींद्र जडेजा भी हो सकते हैं कप्तानी के दावेदार
CSK से दो खिलाड़ी ट्रेड होकर राजस्थान रॉयल्स की टीम में आ सकते हैं, उसमें एक तो रवींद्र जडेजा हैं और दूसरे सैम करन हो सकते हैं. रवींद्र जडेजा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और वे सीएसके की कप्तानी भी कर चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ भी सैम करन भी आईपीएल में शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स की कमान संभाल चुके हैं. यानी टीम के पास एक दो नहीं, बल्कि तीन से चार दावेदार हैं. ये दोनों खिलाड़ी भी कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं. इसके अलावा एक और खिलाड़ी है जो इस टीम की कमान संभाल सकता है.
ये युवा खिलाड़ी बनेगा राजस्थान का कप्तान?
राजस्थान की टीम एक और बड़ा फैसला लेते हुए यशस्वी जायसवाल को भी अपना अगला कप्तान बनाया जा सकता है. यशस्वी जायसवाल इस टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. वो लंबे समय से इस टीम के साथ और राजस्थान के लिए दमदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम यशस्वी जायसवाल को कप्तान बनाकर ये संदेश दे सकती है कि वो लंबे समय तक इस टीम के साथ रहेंगे.