राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 में उम्मीदों के उलट बेहद फीका प्रदर्शन किया और अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही. 2008 में ख़िताब जीतने वाली यह टीम पिछले कुछ सीज़न से स्थिरता तलाश रही है, लेकिन 2025 में मिला यह परिणाम मैनेजमेंट के लिए चेतावनी की तरह है. ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि IPL 2026 की नीलामी से पहले टीम कई कड़े फैसले ले सकती है और कुछ बड़े नामों को विदा भी किया जा सकता है.
आइए नज़र डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर, जिनके टीम से बाहर होने की संभावना सबसे ज़्यादा मानी जा रही है.
1. शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer)
वेस्टइंडीज़ के धाकड़ बल्लेबाज़ हेटमायर को 2025 सीज़न से पहले 11 करोड़ में रिटेन किया गया था, लेकिन वे इस कीमत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए. 13 पारियों में सिर्फ़ 239 रन और औसत भी साधारण रहा. जहाँ टीम को उनसे मैच फिनिश करने की उम्मीद थी, वहीं हेटमायर कई महत्वपूर्ण मौकों पर लड़खड़ा गए. अब RR ऐसे खिलाड़ी की तलाश में हो सकती है जो निचले क्रम में स्थिरता भी दे और जरूरत पड़ने पर मैच खत्म भी कर सके.
2. तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande)
तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने बीच-बीच में अच्छी गेंदें फेंकीं, लेकिन पूरे सीज़न में वे लगातार प्रभाव नहीं छोड़ पाए। 37.77 की औसत से रन देकर वे डेथ ओवरों में टीम के लिए सिरदर्द बन गए। राजस्थान को डेथ में एक भरोसेमंद विकल्प की बेहद ज़रूरत है और यही वजह है कि टीम देशपांडे की जगह नया तेज़ गेंदबाज़ लाने का मन बना सकती है.
3. महेश दीक्षाना (Mahesh Theekshana)
श्रीलंका के स्पिनर महेश दीक्षाना को RR ने उम्मीद के साथ शामिल किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन औसत ही रहा. कई मौकों पर वे प्रभावी नहीं दिखे और सिर्फ 11 विकेट ही ले सके. स्पिन विभाग में विदेशी स्लॉट काफी कीमती होता है, इसलिए RR किसी ऐसे विदेशी स्पिनर या ऑलराउंडर को शामिल करने का प्रयास कर सकती है जो मैच को मोड़ने की क्षमता रखता हो.
IPL 2026 से पहले इन 5-5 धुरंधरों को रिलीज़ करेगी SRH! 50 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी नीलामी में!
4. नितीश राणा (Nitish Rana)
अनुभवी बल्लेबाज़ होने के बावजूद नितीश राणा मध्यक्रम को वह मजबूती नहीं दे पाए जिसकी टीम को ज़रूरत थी. 11 मैच में 217 रन यह आंकड़ा बताता है कि उनसे उम्मीद के अनुसार बड़ी पारियाँ नहीं आईं. टीम अपने मध्य क्रम में किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश में हो सकती है जो दबाव में रन बना सके और स्थिति संभाल सके.
5. फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ (Fazalhaq Farooq)
अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फ़ारूक़ी को मौके तो मिले, लेकिन वे उनका फायदा नहीं उठा सके. 5 मैच और एक भी विकेट नहीं, साथ ही रफ़्तार और लाइन-लेंथ दोनों में वह धार नहीं दिखी जिसकी IPL स्तर पर आवश्यकता होती है. बाज़ार में कई विदेशी तेज़ गेंदबाज़ उपलब्ध हैं, इसलिए RR उनके स्थान पर किसी और को मौका दे सकती है.