Home > खेल > Pakistan Cricket Board: टीम की हार ने हिलाया PCB! मोहसिन नकवी भड़के, अब नए कोच की होगी एंट्री ?

Pakistan Cricket Board: टीम की हार ने हिलाया PCB! मोहसिन नकवी भड़के, अब नए कोच की होगी एंट्री ?

Muhammad Wasim Sacked: महिला विश्व कप में पाकिस्तान की नाकामियों ने बड़ा झटका दे दिया, PCB ने कोच मोहम्मद वसीम को पद से हटाने का फैसला कर लिया है.

By: Sharim Ansari | Published: October 26, 2025 5:28:07 PM IST



Pakistan Women Cricket Team Head Coach: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला वनडे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद हेड कोच मोहम्मद वसीम का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. पाकिस्तान 8 टीमों में फिलहाल 7वें स्थान पर है और अगर बांग्लादेश आखिरी मैच जीतता है तो वह आखिरी पायदान पर पहुंच सकता है. टीम ने 7 में से 4 मैच हारे, जबकि 3 मैच बारिश के कारण रद्द हुए.

मोहम्मद वसीम से नाखुश हैं नकवी

PCB के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस बात से निराश हैं कि वसीम ने वादे के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. PCB ने पिछले साल वसीम को महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था. उनके कार्यकाल के दौरान, पाकिस्तान एशिया कप सेमीफाइनल में श्रीलंका से हार गया और फिर दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप में 4 में से केवल 1 मैच जीत पाया. सूत्र ने आगे बताया कि PCB अध्यक्ष ने यह भी शिकायत की कि मुख्य कोच के रवैये के कारण वह टीम के अन्य अधिकारियों के साथ ठीक से नहीं मिल पाते. PCB अगले कुछ दिनों में एक नए मुख्य कोच की घोषणा कर सकता है और एक विदेशी कोच के साथ बातचीत कर रहा है.

पाकिस्तानी टीम को करना पड़ा हार का सामना

PCB ने पिछले साल वसीम को कोच नियुक्त किया था. उनके कार्यकाल के दौरान, पाकिस्तान एशिया कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका से हार गया था. इसके बाद, दक्षिण अफ्रीका में हुए महिला टी20 विश्व कप में टीम 4 मैचों में से केवल 1 ही जीत पाई. वसीम के खिलाफ सबसे बड़ी शिकायत यह थी कि खुद बल्लेबाज़ होने के बावजूद, वह राष्ट्रीय टीम की बल्लेबाजी में उल्लेखनीय सुधार करने में नाकाम रहे. इंटरनेशनल टूर्नामेंट में टीम की बल्लेबाजी हमेशा से एक कमज़ोरी रही है.

सूत्र ने यह भी बताया कि कोच के रवैये के कारण टीम के अन्य अधिकारियों के साथ उनके तालमेल में समस्याएं आईं. यह भी बताया गया कि मुख्य कोच आसानी से उपलब्ध नहीं थे. PCB अगले कुछ दिनों में नए मुख्य कोच के नाम की घोषणा कर सकता है. PCB फिलहाल एक विदेशी कोच के साथ बातचीत कर रहा है.

Advertisement