Pakistan women team World Cup 2025: 30 सितम्बर को शुरू होने वाले ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के मैच भारत और श्रीलंका में खेले जाने हैं। फाइनल मैच 2 नवम्बर को आयोजित होगा। अब इसकी ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां तेज़ी से हो रही हैं जो कि 30 सितम्बर को गुवाहाटी के डॉ. भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम में होनी हैं।
पाकिस्तानी टीम नहीं होगी शामिल
अब पाकिस्तानी टीम की तरफ से खबर आ रही है कि वो ओपनिंग सेरेमनी में शामिल नहीं होगी। बता दें, इस सेरेमनी में सभी टीमों को हाज़िर होना था और प्रेस कांफ्रेंस के बाद फोटोशूट भी करवाना था। पाकिस्तानी मीडिया एजेंसी जिओ सुपर की एक रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी प्राप्त हुई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई प्रतिनिधि भी इस सेरेमनी में शामिल नहीं होगा।
हाल में हुए समझौते के अनुसार, दोनों टीमें 3 साल तक एक-दूसरे के देश में नहीं खेल सकेंगी। इससे पहले भारतीय टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भू-राजनैतिक कारणों से पाकिस्तान में मैच खेलने से इंकार कर दिया था। सेरेमनी में भारतीय सिंगर श्रेया घोषाल अपनी परफॉरमेंस दिखाएंगी।
Asia Cup 2025 में 5 खिलाड़ियों को खेलने का नहीं मिलेगा मौका, हिला देगी अंदर की बात
यहां होंगे मैच
ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के सारे मैच पाकिस्तान टीम अब कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। पाकिस्तान का पहला मुक़ाबला 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ है। जबकि भारत से मुक़ाबला 5 अक्टूबर को होना है। बताते चलें, अगर पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन करती है तो सेमी-फाइनल और फाइनल में भी उसके मैच श्रीलंका में ही आयोजित किये जायेंगे। फातिमा सना की कप्तानी और मुनीबा अली की उप-कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अपने मैच खेलेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्क्वाड
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, इमान फातिमा, नशरा संधू, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, नतालिया परवेज,ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह।
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: उम्म-ए-हानी, वहीदा अख्तर, गुल फिरोजा, नाजीहा अल्वी, तुबा हसन।
कब-कब होंगे पाकिस्तानी टीम के मुक़ाबले
2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ
5 अक्टूबर को भारत के खिलाफ
8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
15 अक्टूबर को इंगलैंड के खिलाफ
18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ
21 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ
24 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ
ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

