Home > खेल > Mohammed Siraj: इंग्लैंड के बाद ICC रैंकिंग में भी दिखा मियां मैजिक का जलवा, लगाई बड़ी छलांग

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के बाद ICC रैंकिंग में भी दिखा मियां मैजिक का जलवा, लगाई बड़ी छलांग

ICC Test Ranking: मोहम्मद सिराज के आईसीसी पुरुष टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 674 अंक हो गए हैं और उन्होंने 12 पायदान की छलांग लगाई है। अब वह 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, जो पहले 84वें स्थान पर थे, अब 59वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: August 6, 2025 4:19:36 PM IST



Mohammed Sirajभारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों के टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में हरा कर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विस्फोटक गेंदबाजी कर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में 5 मैचों में कुल 23 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनके मेहनत का फल भी अब दिखने लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी करने के बाद सिराज ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। उनके साथ-साथ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

12 पायदान की लगाई छलांग 

मोहम्मद सिराज  के आईसीसी पुरुष टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 674 अंक हो गए हैं और उन्होंने 12 पायदान की छलांग लगाई है। अब वह 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, जो पहले 84वें स्थान पर थे, अब 59वें स्थान पर पहुँच गए हैं। कृष्णा ने पिछले टेस्ट मैच में 8 विकेट लिए थे। टेस्ट क्रिकेट में यह इन दोनों खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

टॉप 5 में यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने भारतीय बल्लेबाजों में टॉप 5 में अपनी जगह पक्की कर ली है। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 5 मैचों में 41.10 की औसत से 411 रन बनाए। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी रैंकिंग में जो रूट पहले स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड के हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन तीसरे स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ चौथे स्थान पर हैं।

Rohit Sharma Virat Kohli: तो वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली? जल्द होने वाला है बड़ा ऐलान

जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन ने ओवल टेस्ट मैच में 8 विकेट लिए और अब उन्होंने पहली बार शीर्ष 10 में अपनी जगह पक्की कर ली है। उनके साथी जोश टंग ने भी आठ विकेट लिए और अब 46वें स्थान पर हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर हैं।

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11, इस दिन आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

Advertisement