Home > खेल > Messi India Tour Cancel: भारतीय फैंस को झटका, मेसी का भारत दौरा टला, कोच्चि में अर्जेंटीना का मैच हुआ स्थगित

Messi India Tour Cancel: भारतीय फैंस को झटका, मेसी का भारत दौरा टला, कोच्चि में अर्जेंटीना का मैच हुआ स्थगित

Messi News: 17 नवंबर को कोच्चि में होने वाला लियोनेल मेसी और अर्जेंटीना का बहुप्रतीक्षित फ्रेंडली मैच अब नहीं होगा. FIFA की अनुमति में देरी और आयोजन संबंधी खामियों के चलते मैच को अगली अंतरराष्ट्रीय विंडो तक टाल दिया गया है, नई तारीख जल्द घोषित होगी.

By: Sharim Ansari | Published: October 25, 2025 3:55:30 PM IST



GOAT Tour 2025: लियोनेल मेसी और उनकी टीम अर्जेंटीना का भारत में बहुप्रतीक्षित मैच स्थगित कर दिया गया है. यह मैच मूल रूप से 17 नवंबर को कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होना था, लेकिन अब यह मैच FIFA की आगामी अंतरराष्ट्रीय मैच विंडो के दौरान होगा. इस फ्रेंडली मैच के प्रायोजक, रिपोर्टर ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक एंटो ऑगस्टाइन ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. केरल के बिजनेसमैन और Emaraj Group International के मैनेजिंग डायरेक्टर एंटो ऑगस्टाइन ने फेसबुक पर पोस्ट करके बताया कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संगठन FIFA से अनुमति मिलने में देरी के कारण मैच स्थगित किया गया है. उन्होंने संकेत दिया कि केरल में होने वाले मैच को अगली अंतरराष्ट्रीय विंडो के लिए फिर से शेड्यूल किया जाएगा और नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

क्यों हुआ मैच स्थगित ?

ऑगस्टाइन ने लिखा कि FIFA की अनुमति मिलने में देरी को देखते हुए, अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (AFA) के साथ चर्चा के बाद, इस मैच को नवंबर विंडो से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले, स्पेनिश मीडिया आउटलेट ला नेसिओन ने अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (AFA) के एक अधिकारी के हवाले से बताया था कि 3 बार के फीफा वर्ल्ड कप विजेता केरल नहीं जाएंगे. इसका कारण यह है कि भारत मैच की मेज़बानी के लिए ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं कर पाया और साथ ही बार-बार उल्लंघन भी हुआ.

AFA अधिकारी ने कहा कि हमने इसे नवंबर में आयोजित कराने के लिए हर संभव कोशिश की. एक डेलीगेशन मैदान और होटल देखने के लिए भारत भी गया, लेकिन भारत ज़रूरतों को पूरा नहीं कर सका. दुर्भाग्य से, भारत ने बार-बार नियमों का उल्लंघन किया, और अब हम नई तारीख तय करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट को पुनर्गठित करने जा रहे हैं.

केरल के खेल मंत्री द्वारा अर्जेंटीना विश्व चैंपियन के साथ फ्रेंडली मैच की घोषणा के बाद से ही काफी भ्रम की स्थिति बनी हुई है. एक समय तो मंत्री महोदय ने भी कहा था कि मैच रद्द कर दिया गया है, लेकिन अगस्त में, AFA ने पुष्टि की कि उनकी टीम कोच्चि में खेलेगी.

हाल ही में, अर्जेंटीना की मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि भारत के साथ मैच नवंबर में नहीं हो सकता है और इसे मार्च 2026 तक के लिए स्थगित किया जा सकता है.

Advertisement