IPL 2026: IPL 2026 के ऑक्शन को लेकर सुगबुगाहट काफी तेज गई हो गई है. सभी टीमें अपने रिटेन और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने में जुटी हुईं हैं, लेकिन इसी बीच 3-3 बार की चैंपियन KKR की टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है. KKR की टीम ने रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त को कोलकाता नाइड राइडर्स का हेड कोच बना दिया है.
KKR ने बदला अपना हेड कोच
KKR की टीम ने IPL 2026 से पहले अभिषेक नायर को अपना हेड कोच बना दिया है. अभिषेक नायर पहले भी KKR की टीम के साथ कर चुके हैं. नायर 2024 में खिताब जीतने वाली कोलकाता के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे. वो असिस्टेंट कोच की भूमिका में कई सीजन से काम कर चुके हैं. लेकिन 2024 में वह बतौर असिस्टेंट कोच टीम इंडिया के साथ जुड़ गए थे. जिसके चलते उन्हें केकेआर से अलग होना पड़ा था. मगर 10 महीने से भी कम समय में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. जिसके चलते वह एक बार फिर केकेआर की टीम में लौट आए थे. अब KKR ने अभिषेक नायर पर भरोसा जताते हुए उन्हें और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
IPL 2025 में निराशाजनक रहा प्रदर्शन
पिछले सीजन में KKR के हेड कोच की भूमिका चंद्रकांत पंडित ने निभाई थी, लेकिन IPL 2025 में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टीम प्लेऑफ तक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. इसके बाद कुछ महीने पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित के साथ अलग होने का फैसला लिया था. ऐसे में अब केकेआर के नए हेड कोच पर बड़ा अपडेट सामने आया है. अभिषेक नायर को IPL 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
क्या है अभिषेक नायर की खासियत?
अभिषेक नायर को युवा खिलाड़ियों को मांझने के लिए जाना जाता है. केकेआर के युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी को मांझने और तराशने का काम भी अभिषेक नायर ने ही किया था. इसके अलावा हाल ही में रोहित शर्मा ने अपना वजन घटाया है, उसके पीछे भी अभिषेक नायर का ही हाथ था. क्योंकि रोहित को कैसे ट्रेनिंग करनी है, कितनी ट्रेनिंग करनी है, क्या खाना है? इसका पूरा चार्ट अभिषेक नायर ने ही तैयार किया था. इसके अलावा टीम इंडिया में पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का कमबैक करवाने में भी अभिषेक नायर ने अहम किरदार निभाया था.