Home > खेल > Auction Date: अब अबू धाबी में नहीं तो कहां होगी IPL-WPL की नीलामी? तारीख़ भी आई सामने

Auction Date: अब अबू धाबी में नहीं तो कहां होगी IPL-WPL की नीलामी? तारीख़ भी आई सामने

Indian Premier League: आईपीएल 2026 की नीलामी अबू धाबी में नहीं, बल्कि भारत में होगी, जो चार साल बाद देश में वापसी कर रही है. वहीं, महिला प्रीमियर लीग की पहली मेगा नीलामी दिल्ली में होगी.

By: Sharim Ansari | Published: November 9, 2025 7:18:28 PM IST



Women Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पहले विदेश में होने की अटकलों के विपरीत, अब यह नीलामी 15 दिसंबर को भारत में होने की उम्मीद है. महिला प्रीमियर लीग के इतिहास की पहली मेगा नीलामी 27 नवंबर को दिल्ली में होगी.

आईपीएल नीलामी लौटी स्वदेश (IPL 2026 Auction)

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2026 की नीलामी भारत में होगी, जो 2022 के बाद पहली बार देश में नीलामी का आयोजन होगा. पहले, ऐसी खबरें थीं कि अबू धाबी या किसी अन्य खाड़ी देश को संभावित स्थान के रूप में विचार किया जा रहा है. सभी दस आईपीएल फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक BCCI को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अंतिम सूची जमा करनी होगी. यह नीलामी अगले सीज़न के लिए टीमों की रणनीति और सफलता का मार्गदर्शन करेगी.

इस दिन होनी है WPL की पहली मेगा नीलामी (WPL 2026 Auction)

डब्ल्यूपीएल की नीलामी 27 नवंबर को दिल्ली में होगी. यह लीग की पहली मेगा नीलामी होगी, जिससे टीमों को खिलाड़ियों के चयन में अधिक लचीलापन मिलेगा. भारत ने इस साल महिला विश्व कप भी जीता है. इससे WPL जैसे टूर्नामेंट को भारत में और भी ज़्यादा प्रचार मिलेगा.

गत विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स, दोनों ने अधिकतम रिटेंशन नियमों का पालन करते हुए 5-5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. WPL की मेगा नीलामी में नई रणनीतियों और मज़बूत होती टीमों के लिए कड़े कम्पटीशन देखने को मिलेंगे, खासकर दीप्ति और वोल्वार्ड्ट जैसी प्रमुख खिलाड़ियों के जुड़ने से, जिन्होंने विश्व कप में भी अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.

Advertisement