Home > खेल > Top 10 wicket taker in ipl history: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले Top 10 गेंदबाज़

Top 10 wicket taker in ipl history: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले Top 10 गेंदबाज़

IPL में सिर्फ बड़े-बड़े चौके-छक्के ही नहीं, बल्कि घातक गेंदबाज़ों का भी दबदबा रहता है. आइए जानते हैं IPL इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले Top 10 गेंदबाज़ों के बारे में.

By: Shivani Singh | Published: November 3, 2025 10:27:19 PM IST



IPL में बल्लेबाज़ों के बड़े-बड़े शॉट भले ही सुर्खियों में रहते हों, लेकिन असली खेल कई बार गेंदबाज़ ही पलट देते हैं. सही लाइन, लेंथ और दबाव में धैर्य इन्हीं के दम पर कुछ गेंदबाज़ IPL इतिहास के महान गेंदबाज़ों की सूची में शामिल हुए हैं. आइए जानते हैं अब तक IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज़ों के बारे में.

1. युजवेंद्र चहल – 221 विकेट

Yujvendra Chahal ने IPL में लेग स्पिन का ऐसा जाल बुना कि बल्लेबाज़ अक्सर उनकी गूगली में फंस ही जाते हैं. RCB और RR के लिए खेलते हुए चहल ने 221 विकेट लेकर खुद को IPL इतिहास का नंबर 1 विकेट-टेकर बना लिया है.

2. भुवनेश्वर कुमार – 198 विकेट

स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार ने नई और पुरानी दोनों गेंद से कमाल किया है. खासकर डेथ ओवर्स में उनकी यॉर्कर बल्लेबाज़ों को जड़ कर देती है. SRH के लिए उन्होंने 198 अहम विकेट लिए हैं.

3. सुनील नरेन – 192 विकेट

KKR के लिए खेलने वाले नरेन IPL के सबसे रहस्यमयी गेंदबाज़ों में से एक हैं. उनकी तेज़-फ्लैट स्पिन गेंदें बल्लेबाज़ों को परेशान कर देती हैं. 192 विकेट के साथ वे हमेशा खतरनाक माने जाते हैं.

4. पियूष चावला – 192 विकेट

अनुभवी लेग स्पिनर पियूष चावला ने कई टीमों के लिए खेलते हुए लगातार विकेट चटकाए. दबाव में साहस के साथ गेंदबाज़ी करना उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है.

Top 10 Run-Scorers In IPL History: IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले ये हैं टॉप 10 बल्लेबाज़

5. रविचंद्रन अश्विन – 187 विकेट

अश्विन क्रिकेट के वैज्ञानिक कहे जाते हैं. उनकी कैरम बॉल, धीमी फ्लाइट और रणनीतिक सोच बल्लेबाज़ों को परेशान करती है। IPL में उनके नाम 187 विकेट दर्ज हैं.

6. जसप्रीत बुमराह – 183 विकेट

बुमराह ने अपनी स्लोअर बॉल, यॉर्कर और एक्शन से बल्लेबाज़ों को हमेशा उलझाए रखा है. MI के लिए उन्होंने कई मैच अपने अकेले दम पर पलटे। 183 विकेट उन्हें IPL के सबसे घातक गेंदबाज़ों में शामिल करते हैं.

7. ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट

वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो डेथ ओवर्स में अपनी ऑफ-कटर और स्लोअर गेंदों के लिए मशहूर रहे. उन्होंने CSK के लिए कई जीत सेट की और 183 विकेट लिए.

8. अमित मिश्रा – 174 विकेट

अमित मिश्रा IPL के सबसे चतुर लेग स्पिनर्स में से एक रहे हैं. उनकी फ्लाइट और बदलावों ने बल्लेबाज़ों को लगातार उलझाया, और इसी कारण उन्होंने 174 विकेट लिए.

9. लसिथ मलिंगा – 170 विकेट

लसिथ मलिंगा IPL इतिहास के सबसे घातक तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. उनकी यॉर्कर और स्लिंग एक्शन ने बल्लेबाज़ों को सांस नहीं लेने दी. भले ही उन्होंने कम मैच खेले हों, लेकिन 170 विकेट उन्हें लीजेंड बनाते हैं.

10. रवींद्र जडेजा – 170 विकेट

जडेजा सिर्फ ऑलराउंडर नहीं, बल्कि एक समझदार गेंदबाज़ भी हैं. उनकी तेज़-गति वाली स्पिन बल्लेबाज़ों को खेलने का मौका नहीं देती. उनके नाम भी 170 विकेट दर्ज हैं.

IPL 2026: MI ने मिनी नीलामी से पहले रिलीज किए ये खिलाड़ी, लिस्ट में कई दिग्गजों का नाम

Advertisement