CHENNAI SUPER KINGS: IPL 2026 से पहले CSK की टीम को बड़ा झटका लगा है. पांच-पांच की बार की चैंपियन चेन्नई को ये झटका दिया है गुजरात टाइटंस की टीम ने. IPL 2026 से पहले येलो आर्मी ने गुजरात टाइटंस से एक खास खिलाड़ी को ट्रेड करने की इच्छा ज़ाहिर की थी, लेकिन गुजरात की टीम ने चेन्नई के इस ऑफर को ठुकरा दिया और पांच-पांच बार की चैंपियन टीम को बड़ा झटका दे दिया. लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी जिसे CSK की टीम अपने खेमे में शामिल करना चाहती थी?
CSK को गुजरात ने दिया बड़ा झटका
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वॉशिंगटन सुंदर को IPL 2026 के लिए अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अब उनका ये प्रयास असफल हो गया है. क्योंकि गुजरात टाइटंस ने इस ट्रेड ऑफर को ठुकरा दिया है. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात ने सुंदर के लिए आए चेन्नई के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और सुंदर को ट्रेड करने से साफतौर पर इंकार कर दिया है. रिपोर्ट बताती है कि CSK का यह कदम ऐसे समय आया है जब टीम रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन के बीच होने वाले हाई-प्रोफाइल स्वैप डील को लगभग पूरा करने के करीब है. रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट और जडेजा के संभावित ट्रांसफर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को एक स्पिन ऑलराउंडर की जरुरत होगी, जो बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन करे और टीम की जीत में अहम किरदार निभाए,
कहीं नहीं जाएगा ये खिलाड़ी!
गुजरात टाइटंस ने साफ कर दिया है कि वे सुंदर को अपनी भविष्य की योजनाओं का अहम हिस्सा मानते हैं. फ्रेंचाइज़ी ने IPL 2025 से पहले सुंदर को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्हें सिर्फ 6 मैचों में इस्तेमाल किया, लेकिन तब से उनकी वैल्यू काफी बढ़ गई है. पिछले एक साल में सुंदर ने भारत के ऑल-फॉर्मेट क्रिकेटर के रूप में खुद को साबित किया है. उनकी ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज़ में दिखी पावर-हिटिंग ने उनकी वैल्यू को काफी ज़्यादा बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Royals Next Captain: CSK में गए संजू सैमसन, कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का अगला कप्तान?
अब क्या करेगी CSK?
वॉशिंगटन सुंदर का ट्रेड असफल होने के बाद CSK के सामने अब एक नई तरह की दिक्कत खड़ी हो गई है. IPL इतिहास में चेन्नई ने हमेशा अपनी टीम को स्पिनर्स के इर्द-गिर्द बनाया है, जैसे मुरलीधरन, आर अश्विन, शादाब जकाती, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर और हरभजन सिंह. लेकिन अब अश्विन रिटायरमेंट ले चुके हैं और जडेजा का ट्रेड भी संजू सैमसन के साथ हो सकता है. ऐसे में अब फ्रेंचाइज़ी को IPL 2026 ऑक्शन में इस अहम स्पिन स्लॉट को भरने के लिए नए ऑप्शंस की तलाश करनी होगी.