Home > खेल > IPL 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिया बड़ा फैसला, 2-2 बार वर्ल्ड कप जीतने वाले दिग्गज की कराई एंट्री

IPL 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिया बड़ा फैसला, 2-2 बार वर्ल्ड कप जीतने वाले दिग्गज की कराई एंट्री

IPL 2026: लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो  IPL 2025 में इस टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. धुरंधरों से सजी इस टीम ने 14 मैचों में छह जीत दर्ज़ की थी. अंकतालिका में लखनऊ की टीम सातवें स्थान पर रही. इसी खराब प्रदर्शन की वजह से अब मैनेजमेंट ने ये बड़ा फैसला लिया है.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 4, 2025 12:29:39 AM IST



Lucknow Super Giants: IPL 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर सरगर्मी काफी तेज़ हो गई है. IPL के इस मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिलीज और रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बनाना शुरू कर दिया है. इसी बीच अब IPL 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी एक बड़ा फैसला लेने वाली है. लखनऊ की टीम अब दिग्गज खिलाड़ी और कोच रहे टॉम मूडी को अपनी टीम का ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त करने वाली है. जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक टॉम मूडी अब RPSG ग्रुप की सभी फ्रैंचाइजियों के क्रिकेट संचालन की ज़िम्मेदारी उठाएंगे, जिसमें आईपीएल में एलएसजी, SA20 में डरबन सुपर जायंट्स और द हंड्रेड में उनकी मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की टीम भी शुमार है. हालांकि इसको लेकर लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.

IPL में LSG का कैसा रहा है प्रदर्शन?
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो  IPL 2025 में इस टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. धुरंधरों से सजी इस टीम ने 14 मैचों में छह जीत दर्ज़ की थी. अंकतालिका में लखनऊ की टीम सातवें स्थान पर रही. अपने  होम ग्राउंड यानि की इकाना स्टेडियम में तो इस टीम का प्रदर्शन और भी खराब रहा था. ये टीम अपने घर में 7 में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत पाई थी. ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या मूडी इस टीम की किस्मत बदल पाएंगे, क्या टॉम मूडी इस टीम को चैंपियन बना पाएंगे?

मूडी ने 2016 में इस टीम को बनाया चैंपियन 

टॉम मूडी ने कई बड़ी-बड़ी टीमों के साथ काम किया है. वो कई टीमों को चैंपियन बनाने में अहम किरदार भी निभा चुके हैं. 2016 में उन्होंने सनराइडर्स हैदराबाद की टीम को IPL का चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था. मूडी 2013 से 2019 तक सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रहे. उसके बाद इसी फ्रेंचाइजी ने 2021 में उन्हें डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया था. इसके अलावा उन्होंने इस साल की शुरुआत में ओवल इनविंसिबल्स को लगातार तीसरा हंड्रेड खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

ये भी पढ़ें-India vs Australia, 4th T-20I Live Streaming: कब, कहां, कैसे देखें चौथा टी-20 मैच? जानिए इस मुकाबले के जुड़ी पूरी डिटेल

मूडी का रिकॉर्ड रहा है बेहद शानदार

बतौर खिलाड़ी भी टॉम मूडी का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. वो 2-2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे हैं. मूडी ने ऑस्ट्रेलिया को 1987 और 1999 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया. इसके अलावा 2005-2007 तक मूडी श्रीलंका क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे.  उनके कार्यकाल में श्रीलंका की टीम 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब तो हुई, लेकिन फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Shafali Verma को मिला धमाकेदार प्रदर्शन का ईनाम, अब बनाई गईं इस टीम की कप्तान

Advertisement