Sarfaraz Khan Lost Weight: लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सरफराज खान ने क्रिकेट जगत के गलियारों में सिर्फ एक तस्वीर से हलचल मचा दी है। इसकी वजह यह है कि सरफराज चयनकर्ताओं का भरोसा नहीं जीत पा रहे हैं। सरफराज को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ एक मैच खेला था। इस मैच में सरफराज ने 92 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद भी सरफराज को भारत की सीनियर टीम में जगह नहीं मिली। अब सरफराज खान जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं।
सरफराज खान ने 17 किलो वजन कम किया
टीम इंडिया में चयन के लिए खिलाड़ियों की फिटनेस भी एक पैमाना होती है। इसी वजह से सरफराज चयनकर्ताओं के सामने खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। सरफराज ने जिम में वर्कआउट करके और रोज़ाना खूब पसीना बहाकर सिर्फ़ दो महीनों में 17 किलो वजन कम कर लिया है। आज 21 जुलाई को सरफराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसने सबका ध्यान खींचा है।
Sarfaraz Khan Then vs Now 🥶
Lost 17kg in the last two months. 🫡🔥
The transformation is insane, this is Sarfaraz Khan for you! 🙌🙌#SarfarazKhan pic.twitter.com/sat9ZPdWUi
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) July 21, 2025
सरफराज खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिम में खड़े होकर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि उन्होंने 17 किलो वजन कम कर लिया है। अपने नए लुक में सरफराज काफी फिट दिख रहे हैं। इसके साथ ही, सरफराज अब विकेटों के बीच रन लेते हुए ज़्यादा दूरी तक दौड़ सकेंगे। सरफराज फील्डिंग में भी ज़्यादा तेज़ी ला सकते हैं।
Shahid Afridi Viral Video:हमारी फौज से लड़ो… शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ उगला जहर, किस बात की निकाल रहा खुन्नस?
केविन पीटरसन ने की तारीफ
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन सरफराज खान के इस बदलाव को देखकर खुद को रोक नहीं पाए। पीटरसन ने लिखा कि ‘शानदार प्रयास युवा खिलाड़ी। तुम्हें ढेर सारी बधाई और मुझे लगता है कि तुम इसी तरह बहुत आगे जाओगे और मैदान पर तुम्हारा प्रदर्शन और भी बेहतर होगा। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि तुमने अपना समय अपनी प्राथमिकताएँ ढूँढने में लगाया। क्या कोई पृथ्वी को यह दिखा सकता है?’ पीटरसन ने आगे लिखा कि ‘मज़बूत शरीर, मज़बूत दिमाग।’
Chess World Cup: भारत में 23 साल बाद खेला जाएगा चेस वर्ल्ड कप! जानिए कब से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट