Team India World Champion: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में द.अफ्रीका टीम को हराया और पहली बार वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय महिलाओं ने इतिहास रच दिया और अपने घर में वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीत लिया. इस मुकाबले में द.अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और शतकीय साझेदारी की. शतकीय साझेदारी के बाद स्मृति मंधाना 45 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन शेफाली वर्मा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 87 रन बनाए. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने भी भारतीय टीम के लिए अर्धशतक जमाया और टीम इंडिया ने 50 ओवर में 298 रनों का स्कोर खड़ा किया.
द. अफ्रीका को मिला 299 रनों का लक्ष्य
द.अफ्रीका को अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने के लिए 299 रनों का लक्ष्य मिला. द.अफ्रीकी टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी शतकीय पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर से दूसरा कोई बल्लेबाज़ उनका अच्छे से साथ नहीं दे पाया. एक के बाद एक बल्लेबाज़ आती जा रहीं थी और अपने विकेट गंवाती जा रही थी. अंत में शतकीय पारी खेलने के बाद वोल्वार्ट का भी धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और फिर कप्तान ने भी अपना विकेट गंवा दिया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट चटकाते हुए द.अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. इसके अलावा शेफाली वर्मा ने 2 विकेट चटकाए. इसके साथ ही साथ श्रीचरणी ने एक विकेट लिया और भारत ने द.अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से मात देकर पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया.
ये भी पढ़ें- World Cup Final में शेफाली वर्मा ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी, देखते रह गई दुनिया सारी, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
25 सालों के बाद मिला नया चैंपियन
25 सालों के बाद ऐसा हुआ है जब महिला वर्ल्ड कप का नया चैंपियन देखने को मिला है. टीम इंडिया महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम बन गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमों ने ही वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. इससे पहले उसने 2017 में अपना पिछला फाइनल खेला था, जबकि सबसे पहले भारतीय टीम 2005 में भी वर्ल्ड कप जीतने के करीब पहुंची थी. हालांकि, पिछले दोनों फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. 2005 में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी, जबकि 2017 में जीत के बेहद करीब आकर टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं द. अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. ऐसे में 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद महिला क्रिकेट को एक नई चैंपियन टीम मिली है.
ये भी पढ़ें-IND W vs SA W, WORLD CUP FINAL: अंपायर ने दिया गलत फैसला तो भड़के रोहित शर्मा, हिटमैन का रिएक्शन हुआ Viral