Home > क्रिकेट > INDIA VS SA 3rd T20I Match Highlights: भारत ने जीता मैच, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त; कप्तान-उपकप्तान का फ्लॉप शो जारी

INDIA VS SA 3rd T20I Match Highlights: भारत ने जीता मैच, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त; कप्तान-उपकप्तान का फ्लॉप शो जारी

IND VS SA 3rd T20I Match: भारत ने तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. कप्तान सूर्या और उपकप्तान गिल का फ्लॉप शो लगातार जारी है.

By: Sohail Rahman | Last Updated: December 14, 2025 11:13:13 PM IST



INDIA VS SA 3rd T20I Match Highlights: तीसरे टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले मैच में भारत और दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की थी. इस हिसाब से 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली है. अब अगला मुकाबला लखनऊ में 17 दिसंबर को खेला जाएगा. अगर इस मैच का सूरते हाल देखें दो भारत ने 16वें ओवर में तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल कर ली है. भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में 35 रन, गिल ने 28 गेंदों में 28 रन, तिलक वर्मा 34 गेंदों में 25 रन, कप्तान सूर्या 11 गेंदों में 12 रन और शिवम दुबे ने 4 गेंदों में 10 रन बनाए.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बॉश को 1 विकेट, यान्सन को 1 विकेट और एनगिडी को 1 विकेट मिली. बाकी दूसरे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन विकेट लेने मेें नाकाम रहे.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मारक्रम ने बनाए सर्वाधिक 61 रन (Markram scored the highest runs for South Africa, with 61)

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 117 रनों पर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक रन कप्तान मारक्रम के हैं. जो 61 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कप्तान मारक्रम के अलावा फरेरा ने 20 रन और नॉख्या ने 12 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज सफल नहीं हो पाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान मारक्रम ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. भारत की तरफ से हर्षित ने 2 विकेट, अर्शदीप ने 2 विकेट, वरुण ने 2 विकेट, हार्दिक ने 1 विकेट, दुबे ने 1 विकेट और कुलदीप ने 2 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़ें :-

SMAT 2025: 23 गेंद में फिफ्टी, 48 गेंद में शतक…यशस्वी ने गिल के लिए बजाई खतरे की घंटी! टी20 वर्ल्ड कप में किसको मिलेगा मौका?

कप्तान और उप कप्तान का फ्लॉप शो ( indian captain and vice-captain poor performance)

इस मैच में भारत की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों में 2 चौकों की मदद से मात्र 12 रनों की पारी खेली और आउट हो गए. इसके अलावा, उप कप्तान शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने 28 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाए. लेकिन एक अच्छे स्टार्ट को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई. शुभमन गिल के रिकॉर्ड को देखें तो गिल 35 टी20 पारी में महज 841 रन ही बना सके हैं. हालिया महीनों में पहले एशिया कप 2025, फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दोनों मैच में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है.

इसके अलावा,  टी20 इंटरनेशनल में साल 2025 शुभमन गिल के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा. उन्होंने इस साल 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 291 रन बनाए. उनके बल्ले से भी इस साल कोई अर्धशतक नहीं आया, जबकि वह 1 बार ‘डक’ आउट हुए.

सूर्या का इस साल का रिकॉर्ड (Surya’s record this year)

साल 2025 में सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी टी20 पारी 47 रनों की है, जो पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आई थी. वह नाबाद रहे थे. इसके आलावा वह किसी भी मैच में 40 से ऊपर नहीं बना पाए. वह 2 बार इंग्लैंड और एक बार पाकिस्तान के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हुए.

यह भी पढ़ें :- 

IND Vs SA 3rd T20: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस, दक्षिण अफ्रीका करेगी पहले बल्लेबाजी; यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और कैसा…

Advertisement