India vs South Africa Ist T20I Match: भारत ने 13वें ओवर में ही पहले टी20 मैच को 101 रनों से जीत लिया है. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 74 रनों पर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक रन ब्रेविस ने बनाए हैं. जिनके नाम 22 रन दर्ज हैं. इसके अलावा, मारक्रम 14 रन, स्टब्स 14 रन, मार्को यान्सन 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत की तरफ से बुमराह 2 विकेट, अर्शदीप 2, वरुण चक्रवर्ती 2, अक्षर पटेल 2, पांड्या 1 और दुबे 1 विकेट लिए हैं. भारत के सभी गेंदबाजों ने अब तक बेहतरीन गेंदबाजी की है.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया था 176 रनों का लक्ष्य
भारत की पारी समाप्त हो गई है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. हार्दिक ने इस मैच में टी20 मैच में 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारत के अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो तिलक वर्मा 26, अक्षर पटेल 23, अभिषेक शर्मा 17 और सूर्यकुमार यादव ने 12 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की बात करें तो एनगिडी ने सर्वाधिक 3 विकेट, सिपाम्ला ने 2 विकेट और फरेरा को 1 विकेट मिला.
Sachin-Gurusharan Patnership: वो खिलाड़ी जिसने टूटे हाथ से भी मैदान में की थी सचिन की मदद, ‘मास्टर ब्लास्टर’ ने साझा किया वो भावुक पल
हार्दिक पांड्या ने संभाली भारत की पारी
भारतीय टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा सभी फ्लॉप साबित हुए. हार्दिक पांड्या को छोड़कर सभी बल्लेबाज आउट होते चले गए. एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रनों की तूफानी पारी खेली. एक समय टीम इंडिया का स्कोर 12 ओवर में 80/4 था, लेकिन यहां से हार्दिक के बल्ले ने ऐसा कहर बरपाया कि अंतिम 8 ओवरों में टीम इंडिया ने 95 रन बना डाले. इस तरह भारतीय पारी 175 रनों पर समाप्त हुई.
जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक शतक
जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का शतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले अर्शदीप सिंह ऐसा कर चुके हैं, जिनके अभी 107 विकेट हैं. बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा करने के लिए 78 पारियां ली हैं. बता दें कि हार्दिक पांड्या भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. इसके अलावा, हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में 101 छक्का लगाया और अपने टी20 करियर में छक्कों का शतक लगाया.
यह भी पढ़ें :-