Home > खेल > IND vs SA 1st T20I: कटक में बड़ा उलटफेर! संजू फिर बाहर, कप्तान सूर्या ने गिल पर खेला दांव, ये 2 धुरंधर भी नहीं खेल रहे!

IND vs SA 1st T20I: कटक में बड़ा उलटफेर! संजू फिर बाहर, कप्तान सूर्या ने गिल पर खेला दांव, ये 2 धुरंधर भी नहीं खेल रहे!

संजू सैमसन को फिर क्यों नहीं मिला मौका? शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की वापसी पर किसे बाहर बैठना पड़ा? जानिए कप्तान सूर्या के 4 चौंकाने वाले फैसले.

By: Shivani Singh | Last Updated: December 9, 2025 7:36:40 PM IST



भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज़ का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. इस बीच, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग XI को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार फिर प्लेइंग XI में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। तीन और खिलाड़ियों को भी बेंच पर बिठाया गया है.

संजू सैमसन फिर बाहर

भारतीय प्लेइंग XI में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर जितेश शर्मा को चुना गया है.. नतीजतन, संजू सैमसन टीम में जगह नहीं बना पाए। संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी बेंच पर बिठाया गया था, और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ है. संजू सैमसन के अलावा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर भी इस मैच का हिस्सा नहीं हैं.

गंभीर की गलतफहमी है कि वो सही हैं? RO-KO के कंधे पर बंदूक रखकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने निकाली अपनी भड़ास!

गिल और पंड्या की वापसी

शुभमन गिल अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. शुभमन गिल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। तिलक वर्मा भी टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक फॉर्म के साथ टीम की कप्तानी करेंगे. जितेश शर्मा विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. हार्दिक पंड्या भी चोट से उबरने के बाद टीम में वापस आ गए हैं. शिवम दुबे भी इस प्लेइंग XI का हिस्सा हैं. अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह तेज़ गेंदबाज़ी अटैक संभालेंगे.

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

कटक के बाराबती स्टेडियम में हुई वो 2 बड़ी घटनाएं कौन सी हैं? जिसके बारे में भूलना चाहेंगे दर्शक

Advertisement