Hong Kong Sixes Tournament 2025: हांगकांग सिक्सर्स टूर्नामेंट 2025 में भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 2 रनों से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज़ की. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान अब्बास अफरीदी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम को इस मैच को जीतने के लिए 87 रन लक्ष्य मिला. भारत की तरफ से रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. तो वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक ने 6 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली.
87 रनों की चुनौती का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए थे, लेकिन तभी तेज़ बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा. अंत में बारिश ज़्यादा तेज़ हो गई और डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से भारत ने 2 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया. बारिश आने से पहले पाकिस्तान ने 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 41 रन बना लिए थे. लेकिन तभी मैच में तेज़ बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा. जब बारिश की वजह से मैच रुका तो पाकिस्तान को 3 ओवर यानि की 18 गेंदों में 48 रनों की जरुरत थी. लेकिन उसके बाद बारिश और तेज़ हो गई और मैच आगे नहीं बढ़ सका.
पाकिस्तान को मिली पहली हार
इस टूर्नामेंट मे ये पाकिस्तान का दूसरा मैच था. इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने कुवैत के खिलाफ मुकाबला खेला था. उस मैच में पाकिस्तान ने कुवैत को रोमांचक मुकाबले में मात दी. कुवैत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई कर दी. कुवैत ने 5 ओवर में 123 रन कूट दिए, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान ने ये मैच जीत लिया. आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को ये जीत नसीब हुई. पाकिस्तान की टीम ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में 124 रन का स्कोर चेज़ कर दिखाया. पाकिस्तानी टीम की जीत के हीरो रहे कप्तान अब्बास अफरीदी रहे, जिन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में नॉटआउट 55 रन कूट दिए. इस खिलाड़ी ने 6 गेंदों में 6 छक्के भी जड़े. अब्बास अफरीदी ने 458 के स्ट्राइक रेट से 8 छक्के तो मारे ही इसके अलावा उन्होंने एक चौका भी लगाया.
ये भी पढ़ें-‘पहले शतक, फिर जवाब’ जब रवि शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर को स्लेजिंग से रोका !
कैसा रहा है टूर्नामेंट का इतिहास?
भारत ने यह टूर्नामेंट सिर्फ एक बार, 2005 में जीता था. वहीं पाकिस्तान पिछले साल फाइनल में श्रीलंका से हारकर उपविजेता रहा था. इतिहास में पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है. उन्होंने 5 बार खिताब जीता है. इस बार भी पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में कुवैत को रोमांचक रन-चेज़ में हराया, और शानदार शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें- Hong Kong Sixes Tournament: पाकिस्तान की हैरतअंगेज जीत, 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर इस सुपरस्टार ने जिताया मैच