Home > खेल > Joe Root: मैनचेस्टर टेस्ट में जो रूट ने रचा इतिहास, सारे सूरमाओं से निकले आगे, अब ‘महा-रिकॉर्ड’ की ओर बढ़ रहा खिलाड़ी

Joe Root: मैनचेस्टर टेस्ट में जो रूट ने रचा इतिहास, सारे सूरमाओं से निकले आगे, अब ‘महा-रिकॉर्ड’ की ओर बढ़ रहा खिलाड़ी

Joe Root Century: भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में जो रूट ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 178 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है।

By: Deepak Vikal | Published: July 25, 2025 8:20:18 PM IST



Joe Root Test Century vs India: भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में जो रूट ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 178 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है। रूट ने टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। यह भारत के खिलाफ उनका 12वां टेस्ट शतक है। इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में भी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, उनके आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं।

जो रूट ने अब अपने ऐतिहासिक टेस्ट करियर में भारत के खिलाफ 12 शतक लगा दिए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले, जो रूट और स्टीव स्मिथ 11 शतकों के साथ इस मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। अब रूट आगे निकल गए हैं। आपको बता दें कि स्मिथ और रूट के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतकों का आंकड़ा नहीं छू पाया है।

  • जो रूट – 12 शतक
  • स्टीव स्मिथ – 11 शतक
  • गैरी सोबर्स – 8 शतक
  • विव रिचर्ड्स – 8 शतक
  • रिकी पोंटिंग – 8 शतक

टेस्ट में सर्वाधिक शतक

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में जो रूट अब संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। कुमार संगकारा और जो रूट के अब टेस्ट में 38 शतक हो गए हैं। इस मामले में उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और जैक्स कैलिस ही हैं। रूट पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। 

  • सचिन तेंदुलकर – 51 शतक
  • जैक्स कैलिस – 45 शतक
  • रिकी पोंटिंग – 41 शतक
  • जो रूट –   38 शतक

क्रिकेट टिप्स देने के बहाने  रेप करता था RCB का ये स्टार खिलाड़ी, लगा नबालिग लड़की के साथ शारीरिक शोषण करने का आरोप, क्रिकेट जगत…

इसके साथ ही जो रुट रन बनाने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर को छोड़ बाकी सबसे आगे निकल गये हैं।  इस पारी में उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ कर दूसरा स्थान हासिल किया है।

भारत-इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट पर नज़र डालें तो इंग्लैंड पूरी तरह से हावी रहा है। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड ने तीसरे दिन चाय के विश्राम से पहले 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। 

ऋषभ पंत के खिलाफ इंग्लैड ने खेला ‘गंदा खेल’, पूरी इंग्लैंड टीम ने ताक पर रखी खेल भावना! हरकत जानकर फैंस का खौल उठेगा खून

Advertisement