Team India Playing 11: टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में बहुत बड़ी हार टाली है जो एक समय पर असंभव जान पड़ रही थी। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने आखिरी डेढ़ दिन तक बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ इंग्लैंड की 311 रनों की बढ़त को खत्म किया, बल्कि सिर्फ 4 विकेट खोकर 114 रनों की बढ़त हासिल कर मैच ड्रॉ भी करवा लिया। फैंस के बीच यह नतीजा टीम इंडिया के लिए किसी जीत से कम नहीं था, लेकिन इसके बावजूद आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।
इस सीरीज के पहले तीन मैचों की तरह चौथे टेस्ट में भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन सवालों के घेरे में थी। तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने डेब्यू किया जबकि शार्दुल ठाकुर की भी बतौर ऑलराउंडर वापसी हुई। इस बीच एक्सपर्ट्स सवाल उठाते रहे कि 3 तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर कुलदीप यादव को क्यों नहीं रखा गया।
पंत सीरीज से बाहर, बुमराह के खेलने पर भी संदेह?
सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से पहले यही सवाल उठ रहा है। आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर शुरू होगा और इसमें भी भारतीय प्लेइंग-11 में बदलाव तय है। माना जा रहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट में खेल रहे 4 खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसमें एक नाम विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का है, जो पहले ही सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिलेगा।
टीम 3 और ऐसे खिलाड़ी हैं जो बिना किसी चोट के बाहर हो सकते हैं। पहला नाम गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का है, जिनका वर्कलोड मैनेजमेंट पूरी सीरीज़ में चर्चा में। यह पहले ही घोषित हो चुका था, वह सीरीज़ में सिर्फ़ 3 टेस्ट ही खेलेंगे। सीरीज़ दांव पर होने के कारण बुमराह 4 में से 3 टेस्ट खेल चुके हैं। तो क्या कोच गौतम गंभीर वर्कलोड मैनेजमेंट को नज़रअंदाज़ करके बुमराह को आखिरी टेस्ट में भी उतारेंगे? यह एक अहम सवाल है।
शार्दुल-अंशुल भी होंगे बाहर
बुमराह पर संशय बना हुआ है, वहीं शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज का बाहर होना तय है। शार्दुल का चयन इसलिए भी बहस का कारण बना क्योंकि इंग्लैंड की पारी के दौरान टीम इंडिया ने 152 ओवर फेंके, जिसमें शार्दुल से सिर्फ़ 11 ओवर ही कराए गए और उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 55 रन दिए। ऐसे में साफ़ है कि कप्तान शुभमन गिल को उन पर भरोसा नहीं है।
वहीं, 24 साल के अंशुल कंबोज भी बेअसर रहे। ख़ासकर डेब्यू टेस्ट मैच में उनकी औसत गति सिर्फ़ 129 किमी प्रति घंटा रही, जिससे उनकी क्षमता पर सवाल उठे। हालाँकि, इसमें उनकी फिटनेस को भी एक वजह माना जा रहा है और टीम प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्होंने पूरी तरह फिट न होने के बावजूद उन्हें खिलाया?
कुलदीप यादव की किस्मत चमकेगी?
भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह है कि एजबेस्टन टेस्ट के स्टार रहे तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप फिट हो गए हैं, जबकि अर्शदीप सिंह भी हाथ की चोट से उबर चुके हैं। उनके अलावा, प्रसिद्ध कृष्णा भी उपलब्ध हैं। ऐसे में अंशुल की जगह आकाश की टीम में वापसी हो सकती है और अगर टीम बुमराह को आराम देती है, तो प्रसिद्ध को फिर से मौका मिल सकता है। ओवल की पिच को देखते हुए लग रहा है कि कुलदीप यादव का आखिरी टेस्ट का इंतज़ार खत्म हो सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, आकाशदीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा