India vs England 5th Test weather report: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में 5 टेस्ट सीरीर का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है। वहीं सभी की निगाहें चौथे दिन पर हैं। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे। अब इंग्लैंड को मुकाबले को जीतने के लिए जहां 324 रन की जरूरत है। वहीं भारत को 8 विकेट की जरूरत है। लेकिन मुकाबले में सबसे बड़ा ट्विस्ट ओवल का मौसम है। जो मुकाबले में खलल डाल सकती है। तो चलिए जानते हैं क्या आज (3 अगस्त) लंदन में बारिश दिन खराब करेगी।
क्या लंदन में बारिश खेल बिगाड़ेगी?
एक्यूवेदर के अनुसार आज दोपहर लंदन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना के साथ बारिश होने की 62 प्रतिशत संभावना है। दिन में तापमान 24°C और रात में 16°C रहने की उम्मीद है। अच्छी खबर यह है कि गरज के साथ बारिश की कोई संभावना नहीं है और केवल एक घंटे बारिश की भविष्यवाणी की गई है। जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा बारिश की संभावना घटकर 7 प्रतिशत रह जाएगी। इसलिए मैच में बिना किसी रुकावट के खेल देखने को मिलेगा।
मैच की स्थिति
दूसरे पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 118 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं आकाश दीप ने शानदार 66 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने टी-20 के अंदाज में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 53 रनों की पारी खेली। वहीं जाड़ेजा ने शानदार 53रनों की अर्धशतकीय पारी। जबकि ध्रुव जुरेल ने 34 रन बनाए। इससे भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया।
आसानी से नहींं मिलेगी जीत
इंग्लैंड को अब यह मैच जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने एक बार फिर 50 रनों की साझेदारी करके टीम को ठोस शुरुआत दी। हालाँकि, मोहम्मद सिराज ने सही समय पर बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन स्टंप्स से ठीक पहले क्रॉली को आउट कर दिया।
भारत को यह मैच जीतने के लिए नौ नहीं बल्कि केवल आठ विकेट लेने होंगे, क्योंकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोट के कारण बाहर हो गए हैं और पहली पारी की तरह उनके बल्लेबाजी से भी बाहर रहने की संभावना है।