Home > खेल > India vs Australia: वनडे के बाद अब टी-20 की बारी, भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन किस पर भारी? देखिए आंकड़े

India vs Australia: वनडे के बाद अब टी-20 की बारी, भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन किस पर भारी? देखिए आंकड़े

IND vs AUS: टीम इंडिया है जिसमे अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रैविस हेड, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा हैं. तो ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

By: Pradeep Kumar | Published: October 26, 2025 9:14:34 PM IST



IND vs AUS T-20 SERIES: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अब टीम इंडिया का अगला मिशन है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना. इस सीरीज का पहले 29 अक्टूबर को कैनबरा के मैदान पर खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वनडे कप्तान शुभमन गिल टी20 सीरीज में भारतीय टीम के उपकप्तान होंगे. चोट के कारण इन दिनों मैदान से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या को छोड़कर एशिया कप 2025 में खेलने वाले बाकी सभी खिलाड़ी टी20 टीम का हिस्सा हैं. 

एक तरफ टीम इंडिया है जिसमे अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एक बार फिर से मिचेल मार्श करेंगे और उनकी टीम में ट्रैविस हेड, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं जोश हेज़लवुड पहले दो टी20 मैच खेलेंगे और ग्लेन मैक्सवेल को आखिरी तीन टी-20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है.

IND vs AUS, T-20I में किसका पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले 18 सालों में 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इन 32 में से 20 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज़ की है, तो वहीं 11 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया बाज़ी मारने में सफल रही है. ऐसे में साफतौर पर क्रिकेट के इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. अब अगर बात ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैचों की करें तो वहां पर भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से आगे नज़र आती है. क्योंकि कंगारुओं की धरती पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से 7 में जीत टीम इंडिया को मिली है.

ये भी पढ़ें- India vs Australia: टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी ने बढ़ाई टेंशन, हो सकता है पूरी सीरीज से बाहर

तो इस तरह से आंकड़ों के मामले में तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे है, लेकिन कंगारुओं की टीम में भी एक से बढ़कर एक धुरंधर मौजूद है. उनकी टीम में ट्रैविस हेड, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी हैं. जो किसी भी मौके पर मैच का रुख पलट सकते हैं. तो ऐसे में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. 

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: जिसका डर था वही हुआ…रोहित शर्मा ने किया ऐसा पोस्ट बढ़ा दी फैंस के दिलों की धड़कनें

Advertisement