India vs Australia, 5th T20I Match, Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां मैच ब्रिस्बेन, गाबा के मैदान पर खेला जाएगा. 8 नवंबर यानि की शनिवार के दिन ये मुकाबला खेला जाएगा. मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. अब इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की नज़र जहां सीरीज अपने नाम करने पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम इस आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. ऐसे में ये मुकाबला रोमांच से भरपूर रहने वाला है. इस सीरीज का पहला मैच कैनबरा में खेला गया था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसके बाद मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में अहम बढ़त हासिल की. फिर होबार्ट में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया. इसके बाद सीरीज का चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट में खेला गया जिसे भारतीय टीम ने 48 रनों से अपने नाम किया और सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली. लेकिन अब इस सीरीज़ के पांचवें और आखिरी मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? क्या सूर्यकुमार यादव अंतिम 11 में करेंगे कोई बदलाव? चलिए जानते हैं.
कौन होगा IN, कौन होगा OUT?
ब्रिस्बेन में होने वाले सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में भारतीय टीम की नज़र सीरीज अपने नाम करने पर है. लेकिन भारतीय टीम को ये सीरीज अपने नाम करने के लिए पांचवें मैच में दमखम दिखाना होगा. भारतीय ‘टीम इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी, लेकिन अब सवाल ये है कि क्या भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव सीरीज के अंतिम मुकाबले में विनिंग कॉम्बिनेशन को बदलेंगे? क्या सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेंगे? ब्रिस्बेन से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के पांचवें मुकाबले में उतरने वाली है. क्योंकि इसी प्लेइंग इलेवन के साथ टीम इंडिया ने पिछले दोनों मैच जीते हैं. तो ऐसे में अब प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होगा इसकी गुंजाईश कम ही नज़र आती है.
ब्रिस्बेन में होने वाले पांचवें T-201 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती,अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें- WPL 2026 से पहले RCB ने स्मृति मंधाना और ऋचा घोष को किया रिटेन, इन तूफानी खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता!