India vs Australia, 4th T20I Match, Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर यानि की गुरुवार को गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेला जाएगा. 5 मैचों की ये टी-20 सीरीज 3 मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. ऐसे में इस सीरीज का चौथा मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण है. सीरीज का पहला मैच जो कि कैनबरा में खेला गया था वो बारिश में धुल गया था. इसके बाद मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में अहम बढ़त हासिल की. फिर होबार्ट में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया. ऐसे में इस महत्वपूर्ण मैच के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? क्या सूर्यकुमार यादव अंतिम 11 में करेंगे कोई बदलाव? चलिए जानते हैं.
कौन होगा IN, कौन होगा OUT?
गोल्ड कोस्ट में होने वाले सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम की नज़र 2-0 की बढ़त बनाने पर है. पिछले मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग 11 में 3-3 बदलाव किए थे. उन्होंने संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को मौका दिया था. इसके अलावा अर्शदीप सिंह को हर्षित राणा के जगह प्लेइंग इलेवन में एंट्री दी गई थी. तो वहीं कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली थी. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की जीत में अहम किरदार निभाया था. ऐसे में अब सूर्यकुमार यादव सीरीज के चौथे मुकाबले में कोई बदलाव करेंगे ऐसा मुश्किल ही लगता है. क्योंकि सूर्या एंड कंपनी विनिंग कॉम्बिनेशन से कोई भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी.
भारतीय टीम के लिए ये है बड़ी चिंता
सीरीज के चौथे मैच से पहले भारतीय टीम के लिए कुछ चिंताएं जरुर है. टीम इंडिया के 2-2 अहम खिलाड़ी है जो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं, इस सीरीज में ना तो कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला चल रहा है और ना ही वाइस कैप्टन इस दौरे पर अपने बल्ले का दमखम दिखा पाए हैं. ऐसे में कप्तान और उप-कप्तान को इस सीरीज के बाकी बचे मैचों में अपना जलवा दिखाना होगा. तभी टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम कर पाएगी.
गोल्ड कोस्ट में होने वाले चौथे T-201 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती,अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.