IND W vs SA W, Final, Rohit Sharma Reaction: भारत और द. अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. मैच तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम का है, लेकिन इस मैच के बीच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. दरअसल रोहित शर्मा इस फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं. इस मैच के दौरान रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अंपायर के गलत डिसीजन पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा को आया गुस्सा
वर्ल्ड कप के फाइनल में द.अफ्रीकी टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय पारी का 37वां ओवर चल रहा था. द.अफ्रीकी गेंदबाज़ नादिने डी क्लार्क ये ओवर फेंक रही थी. इस ओवर की पहली गेंद पर दीप्ति शर्मा ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद का और बल्ले का कोई सम्पर्क नहीं हुआ. गेंद सीधे जा के पैड पर लगी और द.अफ्रीकी टीम ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की. अंपायर ने थोड़ी देर सोचने के बाद दीप्ति को आउट करार दिया. इसके बाद दीप्ति ने तुरंत रिव्यू ले लिया. रिव्यू में पता चला कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हो रही है. इस गेंद पर जब दीप्ति ने रिव्यू लिया उस वक्त स्टैंड में बैठे रोहित शर्मा ने अंपायर के इस फैसले पर अपने अलग रिएक्शन दिया, उनका ये वीडियो सोशल वीडियो पर काफी तेजी से वायरल हो गया.
rohit sharma reaction#Rohitsharma #WomensWorldCup2025 #WomensWorldCup #indwvssaw pic.twitter.com/RcEOZuwf8b
— Hitesh Jha (@HiteshjhaL58268) November 2, 2025
ये भी पढ़ें- World Cup Final में शेफाली वर्मा ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी, देखते रह गई दुनिया सारी, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
भारत ने बनाए 298 रन
महिला वनडे वर्ल्ड कप के इस फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 298 रन बनाए. भारत के लिए, शेफाली वर्मा (87) और दीप्ति शर्मा (58) ने शानदार पारियां खेलीं . भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ओपनर्स ने मिलकर भारतीय टीम के लिए 100 से ज़्यादा रनों की साझेदारी की. शेफाली ने 78 गेंदों में 87 रन बनाए, जबकि स्मृति 45 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद दीप्ति ने अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को 298 रनों तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया.