Categories: खेल

IND W vs SA W, World Cup Final Live Streaming: 25 सालों बाद रचा जाएगा इतिहास, कब, कहां और कैसे देखें ऐतिहासिक फाइनल, जानिए डिटेल

IND W vs SA W, Womens World Cup Final: महिला वर्ल्ड के फाइनल में भारतीय टीम को अगर पहली बार खिताब अपने नाम करना है तो उन्हें द.अफ्रीका की दो खिलाड़ियों से बचके रहना होगा और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने से रोकना होगा.

Published by Pradeep Kumar

IND W vs SA W, Womens World Cup Final 2025 Live Streaming: महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 2 नंवबर को भारत और द.अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ये फाइनल मैच बेहद खास होगा, क्योंकि इस खिताबी जंग में 25 सालों का इतिहास बदलने वाला है. कुछ ऐसा होने वाला जो महिला क्रिकेट में पिछले 25 सालों से नहीं हुआ है. मौजूदा वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में द.अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को हराया और फाइनल का टिकट हासिल किया. इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने 7-7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ रोकते हुए उन्हें ना सिर्फ टूर्नामेंट से बाहर कर दिया बल्कि 8 सालों के बाद एक बार फिर से फाइनल में जगह बनाई. ऐसे में अब 2 नवंबर को होने वाला ये फाइनल मैच ऐतिहासिक होगा. ये मुकाबला नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि आप इस मैच का मज़ा कब, कहां और कैसे बिल्कुल फ्री में ले सकते हैं.

भारत बनाम द.अफ्रीका महिला विश्व कप 2025 फाइनल कब और कहां होगा?
भारत बनाम द.अफ्रीका महिला विश्व कप 2025 फाइनल 2 नवंबर यानि की रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 3 बजे IST से शुरू होगा.

भारत बनाम द.अफ्रीका महिला विश्व कप 2025 फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम द.अफ्रीका महिला विश्व कप 2025 फाइनल मैच का टॉस भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे होगा और मैच 3 बजे से शुरू हो जाएगा.

भारत बनाम द.अफ्रीका महिला विश्व कप 2025 फाइनल भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम द.अफ्रीका महिला विश्व कप 2025 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा.

भारत बनाम द.अफ्रीका महिला विश्व कप 2025 फाइनल का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण कहां देखें?
भारत बनाम द.अफ्रीका महिला विश्व कप 2025 फाइनल का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

द.अफ्रीका की इन खिलाड़ियों से रहना होगा बचके!

Related Post

महिला वर्ल्ड के फाइनल में भारतीय टीम को अगर पहली बार खिताब अपने नाम करना है तो उन्हें द.अफ्रीका की दो खिलाड़ियों से बचके रहना होगा और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने से रोकना होगा. इनमें पहली हैं द.अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट जिन्होंने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 143 गेंदों पर 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 169 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और अपनी टीम को 300 रनों के पार पहुंचाने में अहम किरदार निभाया था. इसके अलावा जो दूसरी दमदार खिलाड़ी हैं वो हैं मरिजेन कैप्प. मरिजेन कैप्प ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 5 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी थी और अपनी टीम को पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम किरदार निभाया था. ऐसे में भारतीय टीम को खिताबी जंग में इन दोनों खिलाड़ियों पर लगाम लगानी होगी.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS, 2nd T-20I: मेलबर्न में टीम इंडिया का लकी चार्म भी ना आया काम, कुछ ऐसे हुआ सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी का काम…

25 सालों के बाद होगा कुछ ऐसा

टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसने 2017 में अपना पिछला फाइनल खेला था, जबकि सबसे पहले भारतीय टीम 2005 में भी वर्ल्ड कप जीतने के करीब पहुंची थी. हालांकि, पिछले दोनों फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. 2005 में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी, जबकि 2017 में जीत के बेहद करीब आकर टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं द. अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में अब ये तय हो गया है कि 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद महिला क्रिकेट को एक नई चैंपियन टीम मिलनी वाली है.

ये भी पढ़ें- Jemimah Rodrigues Biography: कभी क्रिकेट छोड़ने का मन बनाने वाली जेमिमा कैसे बन गई महिला क्रिकेट की जान, यहां पढ़िए उनसे जुड़ी सभी रोचक बातें

Pradeep Kumar

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026