IND-W vs SA-W, Womens World Cup Final, Head To Head Record: भारत और द. अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया तीसरे बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, तो वहीं द.अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. तो ऐसे में इस फाइनल फाइट से पहले कैसा है दोनों टीमों का रिपोर्टकार्ड. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी. भारत ने पहले श्रीलंका और पाकिस्तान को पीटा, लेकिन उसके बाद अगले तीन मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. फिर लीग स्टेज के करो या मरो के मैच में भारतीय महिलाओं ने दमखम दिखाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज़ करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.
वहीं अगर हम बात द.अफ्रीका की करें तो उन्हें इस टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में द.अफ्रीकी टीम सिर्फ 69 रनों पर ही सिमट गई थी. उस मैच के बाद द.अफ्रीकी टीम ने शानदार वापसी करने के साथ अगले 5 मैचों में लगातार जीत हासिल की और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में जहां डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात दी तो वहीं अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड को मात देने के साथ फाइनल का टिकट हासिल किया. चलिए ये तो बात हो गई कि इस टूर्नामेंट में कैसा रहा है दोनों टीमों के सफर, लेकिन अब बात कर लेते हैं दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मैचों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की.
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
वनडे फॉर्मेट की बात करें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम और द.अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के बीच अभी तक 34 मुकाबले खेले गए हैं. इन 34 मैचों में 20 बार बाज़ी भारतीय टीम ने मारी है. तो वहीं 13 मुकाबले द.अफ्रीकी टीम के नाम रहे हैं. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मैच रद्द हुआ है.
IND-W vs SA-W का वनडे रिकॉर्ड
मैच- 34
भारत जीता- 20
द.अफ्रीकी जीता- 13
नतीजा नहीं- 1
वनडे वर्ल्ड कप में कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड?
अगर महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और द. अफ्रीका के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड के आंकड़ों पर नज़र डाले तो उसमें मामला बराबरी का रहा है. अभी तक दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 3-3 बार मुकाबले जीते हैं. तो ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप में तो दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबरी का रहा है. मौजूदा वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच इस वर्ल्ड कप में एक मैच खेला गया है. ये मुकाबला लीग स्टेज में खेला गया था और तब द.अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट से उस मुकाबले को अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें- Romario Shephard ने T-20I में ली अनोखी हैट्रिक, रच दिया इतिहास, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ