Home > खेल > IND W vs SA W, Final: अगर बारिश की वजह से नहीं हुआ फाइनल मैच, तो कौन बनेगा चैंपियन, किसे मिलेगा ट्रॉफी?

IND W vs SA W, Final: अगर बारिश की वजह से नहीं हुआ फाइनल मैच, तो कौन बनेगा चैंपियन, किसे मिलेगा ट्रॉफी?

IND W vs SA W: भारत और द.अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन मुकाबले पर बारिश का साया बना हुआ है. ऐसे में अगर बरसात की वजह से ये मैच नहीं हो पाया तो फिर कौन बनेगा चैंपियन? किसे मिलेगा ट्रॉफी?

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 2, 2025 3:58:25 PM IST



IND W vs SA W, Womens World Cup Final 2025: भारत और द. अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया तीसरे बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, तो वहीं द.अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. इस मुकाबले की बात की जाए, तो दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी हैं. ऐसे में इस फाइनल फाइट में हमें कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, लेकिन इस ऐतिहासिक मुकाबले पर बारिश का साया बना हुआ है. बरसात की वजह से ही अभी तक इस मैच में टॉस नहीं हो पाया है. 

फाइनल वाले दिन कैसा रहेगा मौसम?

फाइनल मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है और इस ऐतिहासिक मुकाबले का मज़ा किरकिरा कर सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को नवी मुंबई में बारिश हो सकती है. शाम के वक्त भी हल्की बारिश की आशंका बनी हुई है. इसका मतलब है कि फाइनल मुकाबले पर बारिश का साया बना रहेगा. Accuweather के मुताबिक, शाम को 5 बजे से 7 बजे के बीच नवी मुंबई में कुछ देर के लिए हल्की बारिश हो सकती है. अब अगर ऐसा होता है तो भारत और द. अफ्रीका का ये खिताबी मुकाबला बीच में रुक सकता है. ऐसे में हमें कम ओवर का मुकाबला होते हुए भी नज़र आ सकता है.

फाइनल के लिए है रिजर्व-डे

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि इस ऐतिहासिक फाइनल के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है. अगर बारिश की वजह से 2 नवंबर को ये मैच पूरा नहीं हो पात है तो फिर ये मैच 3 नवंबर को खेला जाएगा. अगर 3 नवंबर को भी मैच पूरा नहीं हो पाता है और मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो फिर भारत और द. अफ्रीका दोनो टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

IND-W vs SA-W का हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे फॉर्मेट की बात करें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम और द.अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के बीच अभी तक 34 मुकाबले खेले गए हैं. इन 34 मैचों में 20 बार बाज़ी भारतीय टीम ने मारी है. तो वहीं 13 मुकाबले द.अफ्रीकी टीम के नाम रहे हैं. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मैच रद्द हुआ है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: अर्शदीप सिंह ने बंद करा दी गौतम गंभीर की बोलती, होबार्ट में तूफानी प्रदर्शन से दिया करारा जवाब

IND-W vs SA-W का वनडे रिकॉर्ड

मैच- 34
भारत जीता- 20
द.अफ्रीकी जीता- 13
नतीजा नहीं- 1

ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले हुई Sanju Samson की ट्रेड डील! अब इस टीम का बनेंगे हिस्सा, जल्द होने वाला है बड़ा ऐलान!

Advertisement