IND W vs SA W, Womens World Cup Final 2025, Weather Report: भारत और द. अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया तीसरे बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, तो वहीं द.अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. 2 नवंबर को नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में ये ऐतिहासिक मुकाबला खेला जाएगा. इसी के साथ हमें महिला वनडे वर्ल्ड कप की चौथी चैंपियन टीम भी मिल जाएगी. इस मुकाबले की बात की जाए, तो दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी हैं. ऐसे में इस फाइनल फाइट में हमें कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, लेकिन इस ऐतिहासिक फाइनल वाले दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? चलिए जान लेते हैं.
फाइनल वाले दिन कैसा रहेगा मौसम?
फाइनल मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है और इस ऐतिहासिक मुकाबले का मज़ा किरकिरा कर सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार 2 नवंबर को नवी मुंबई में बारिश हो सकती है. हालांकि ये बारिश सुबह 4 से 7 बजे के बीच हो सकती है. शाम के वक्त भी हल्की बारिश की आशंका बनी हुई है. इसका मतलब है कि फाइनल मुकाबले पर बारिश का साया बना रहेगा. Accuweather के मुताबिक, शाम को 5 बजे से 7 बजे के बीच नवी मुंबई में कुछ देर के लिए हल्की बारिश हो सकती है. अब अगर ऐसा होता है तो भारत और द. अफ्रीका का ये खिताबी मुकाबला बीच में रुक सकता है. ऐसे में हमें कम ओवर का मुकाबला होते हुए भी नज़र आ सकता है.
फाइनल के लिए है रिजर्व-डे
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व-डे भी रखा गया है. अगर बारिश की वजह से 2 नवंबर को ये मैच पूरा नहीं हो पाता है तो फिर ये मैच 3 नवंबर को खेला जाएगा. अगर रिजर्व-डे वाले दिन यानी की अगर 3 नवंबर को भी मैच पूरा नहीं हो पाता है और मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो फिर भारत और द. अफ्रीका दोनो टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा.