Home > खेल > IND vs ENG: हरमनप्रीत कौर की आंधी में उड़ गई पूरी इंग्लैंड की टीम,बनाया ऐसा रिकॉर्ड, सुन धोनी से लेकर कोहली तक सब दंग

IND vs ENG: हरमनप्रीत कौर की आंधी में उड़ गई पूरी इंग्लैंड की टीम,बनाया ऐसा रिकॉर्ड, सुन धोनी से लेकर कोहली तक सब दंग

IND vs ENG: हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में अपनी कप्तानी पारी से इंग्लिश गेंदबाजों को खूब परेशान किया। उनकी पारी शानदार शॉट्स से भरपूर रही, जिसमें लॉन्ग-ऑन और मिडविकेट की ओर खेले गए शॉट्स ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया

By: Divyanshi Singh | Published: July 23, 2025 10:07:22 AM IST



IND vs ENG: भारत ने बुधवार को चेस्टर-ली-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 13 रनों से रोमांचक जीत दिलाकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक और 19 वर्षीय तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ के मैच जिताऊ छह विकेट की बदौलत भारत ने यह जीत हासिल की। डरहम के रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। हरमनप्रीत ने इस मैच में शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुँचाया। हरमनप्रीत कौर ने 1 साल बाद वनडे में शतक लगाया।

इंग्लिश गेंदबाजों को किया खूब परेशान 

हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में अपनी कप्तानी पारी से इंग्लिश गेंदबाजों को खूब परेशान किया। उनकी पारी शानदार शॉट्स से भरपूर रही, जिसमें लॉन्ग-ऑन और मिडविकेट की ओर खेले गए शॉट्स ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। हरमनप्रीत कौर ने शतक तक पहुँचने के लिए केवल 82 गेंदें लीं और यह उनके वनडे करियर का 7वाँ शतक था। इस पारी में उन्होंने कुल 84 गेंदों का सामना किया और 102 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल थे।

4000 रन पूरे करने वाली तीसरी भारतीय

हरमनप्रीत कौर अपनी पारी के दौरान वनडे में 4000 रन पूरे करने वाली तीसरी भारतीय बनीं। उनसे पहले, केवल भारतीय उप-कप्तान स्मृति मंधाना और पूर्व कप्तान मिताली राज ही यह कारनामा कर पाई थीं। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने भी इंग्लैंड में 1000 वनडे रन बनाने वाली मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 20 रन का आंकड़ा पार करके यह उपलब्धि हासिल की।

Shubman Gill Press Conference: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कप्तान गिल ने किया खुलासा, ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा अपडेट

इंग्लैंड में 1000 वनडे रन

हरमनप्रीत कौर अपनी पारी के दौरान वनडे में 4000 रन पूरे करने वाली तीसरी भारतीय बनीं। उनसे पहले, केवल भारतीय उप-कप्तान स्मृति मंधाना और पूर्व कप्तान मिताली राज ही यह कारनामा कर पाई थीं। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने भी इंग्लैंड में 1000 वनडे रन बनाने वाली मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 20 रन का आंकड़ा पार करके यह उपलब्धि हासिल की।

टीम इंडिया का शानदार प्रर्दशन

हरमनप्रीत कौर की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए। हरमनप्रीत के साथ जेमिमा रोड्रिग्स ने भी उपयोगी योगदान दिया। उन्होंने 50 रन बनाए। इससे पहले स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने 45-45 रनों की पारी खेली। ऋचा घोष भी 38 रन बनाकर नाबाद रहीं।

Ind vs Eng: 7 मिनट का समय था, लेकिन वो पूरे 90 सेकंड… Zak Crawley से विवाद पर फिर बरसे Subhman Gill, इंग्लैंड पर लगाया…

Advertisement