IND W vs AUS W, Semi Final Match Live Streaming: महिला वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा. द.अफ्रीका की टीम पहले ही इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में दूसरा सेमीफाइनल अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच होगा. ये मैच भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला, क्योंकि ये मैच डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली. भारत के लिए यह मैच फाइनल से पहले एक ‘फाइनल’ की तरह होगा, क्योंकि, वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
भारतीय महिला टीम को इस सेमीफाइनल से पहले एक बड़ा झटका तब लगा जब टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल चोटिल होकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई. वहीं, इस बड़े मुकाबले से पहले टीम में शेफाली वर्मा की एंट्री हुई है. वह एक साल बाद भारतीय टीम में वापस लौटी हैं. देखने वाली बात हो कि इस बड़े मुकाबले के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं? चलिए अब ये जान लेते हैं कि आप कब, कहां और कैसे इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल कब और कहां होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 3 बजे IST से शुरू होगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल मैच का टॉस भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे होगा और मैच 3 बजे से शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS, First T-20I: SuryaKumar Yadav ने रचा इतिहास, हासिल किया खास मुकाम, ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई परेशान!
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण कहां देखें?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.