Home > खेल > IND vs SA TEST SERIES के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 2-2 खिलाड़ियों की हुई टीम से छुट्टी

IND vs SA TEST SERIES के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 2-2 खिलाड़ियों की हुई टीम से छुट्टी

IND vs SA Test Series: द.अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने वाली है. BCCI ने इस सीरीज के लिए टीम में दो-दो बड़े बदलाव किए हैं.

By: Pradeep Kumar | Published: November 5, 2025 6:33:49 PM IST



India vs South Africa Test Series: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम का अगला मिशन होगा द.अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना. इस सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने वाली है. इस बीच BCCI ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम में एक बार​ फिर से ऋषभ पंत की वापसी हो गई है. टीम की कमान एक बार फिर से शुभमन गिल को सौंपी गई है, वहीं  ऋषभ पंत को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

टीम इंडिया में हुए ये दो बदलाव

टीम इंडिया ने पिछली टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ के खेली थी. उस सीरीज में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया और कैरिबियाई टीम का क्लीन स्वीप कर दिया. उस सीरीज के बाद अब टीम में दो ही बदलाव किए गए हैं. ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो गई है, क्योंकि पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल थे. इसी वजह से कैरिबियाई टीम के खिलाफ पंत का सेलेक्शन नहीं हो पाया था, लेकिन अब पंत पूरी तरह से फिट हैं. इस दौरान ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी. इसके साथ ही एन जगदीशन को बैकअप कीपर के तौर पर टीम में जगह दी गई थी. अब जगदीशन बाहर हो गए हैं और पंत की उनकी जगह वापसी हो गई है. अब कीपिंग की पहली च्वाइस पंत ही होंगे. ध्रुव जुरेल को बतौर बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है.

इसके अलावा जो दूसरा बदलाव हुआ है वो गेंदबाज़ी में है. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस बार टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आकाशदीप की टीम में एंट्री हुई है. सलामी जोड़ी के रूप में एक बार​ फिर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नजर आएंगे. तेज गेंदबाजी की ज़िम्मेदारी मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ आकाशदीप संभालेंगे. हालांकि चूंकि ये सीरीज भारत में ही है तो फिर भारतीय टीम 3 स्पिन गेंदबाज़ और 2 तेज़ गेंदबाज़ों के अलावा एक ऑलराउंडर के साथ भी उतर सकती है. 

ये भी पढ़ें- IND vs AUS, 4th T-20I, Pitch Report: चौथे टी-20 में बल्लेबाज़ों की होगी बल्ले-बल्ले या फिर गरजेंगे तेज़ गेंदबाज़? जानिए कैसा रहेगा पिच का मिज़ाज?

IND vs SA सीरीज के लिए टीम इंडिया: 

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

ये भी पढ़ें- ICC ODI RANKINGS: रोहित शर्मा का जलवा बरकरार, शुभमन गिल और बाबर आज़म को नुकसान, इस खिलाड़ी ने मारी लंबी छलांग

Advertisement