Home > खेल > IND vs SA First Test Playing 11: कोलकाता टेस्ट से पहले सामने आई INDIA की Playing 11!, इन धुरंधरों को मिल सकता है मौका

IND vs SA First Test Playing 11: कोलकाता टेस्ट से पहले सामने आई INDIA की Playing 11!, इन धुरंधरों को मिल सकता है मौका

IND vs SA: भारतीय टीम ने द.अफ्रीका के खिलाफ पिछले 15 सालों में अपनी सरजमीं पर एक भी टेस्ट नहीं हारा है. ऐसे में भारतीय टीम प्रोटियाज के खिलाफ अपने इसी दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी और कोलकाता में दमदार प्लेइंग 11 उतारना चाहेगी.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 13, 2025 3:03:27 PM IST



IND vs SA First Test Playing 11: टीम इंडिया का अगला मिशन है द.अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना. इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा. सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी. भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में होगी तो द.अफ्रीकी टीम की कमान टेंबा बावुमा संभालेंगे. द.अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड अपने घर में एकदम शानदार और दमदार है. भारतीय टीम ने द.अफ्रीका के खिलाफ पिछले 15 सालों में अपनी सरजमीं पर एक भी टेस्ट नहीं हारा है. ऐसे में भारतीय टीम प्रोटियाज के खिलाफ अपने इसी दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी और कोलकाता में दमदार प्लेइंग 11 उतारना चाहेगी. 

कैसी रहेगी पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन?

भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी करती हुई नज़र आ सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों पर भारत को सॉलिड शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. इसके बाद नंबर-3 पर साईं सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है. साईं सुदर्शन को टेस्ट क्रिकेट में अभी तक जितने भी मौके मिले हैं वो उनका पूरा फायदा नहीं उठा पाए हैं. ऐसे में ये साईं सुदर्शन के लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है. नंबर-4 पर खुद कप्तान शुभमन गिल खेलते हुए नज़र आएंगे. शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने वनडे और टी-20 सीरीज खेली थी, लेकिन यहां पर फॉर्मेट अलग होगा. पिछली टेस्ट सीरीज में गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी जड़ा था. तो ऐसे में एक बार फिर से कप्तानी पारी की उम्मीद रहेगी.

गिल के बाद उप-कप्तान ऋषभ पंत नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए नज़र आ सकते हैं. पंत ने चोट से उबरकर हाल ही में वापसी की है. उन्होंने द.अफ्रीका-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में 90 रनों की पारी खेली थी. पंत के अलावा भारतीय टीम ध्रुव जुरेल को भी भारतीय टीम में शामिल करेगी. क्योंकि जुरेल का हालिया फॉर्म जबरदस्त है और उन्होंने द.अफ्रीका-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में बैक टू बैक दो शतक लगाए हैं.  

2-2 ऑलराउंडर्स के साथ उतरेगा भारत! 

ये सीरीज भारत में खेली जा रही है, तो भारतीय टीम 3-3 स्पिन गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतर सकती है. इन 3 स्पिन गेंदबाज़ों में से 2 ऑलराउंडर हो सकते हैं. कोलकाता से जो रिपोर्टस आ रही हैं उसके मुताबिक रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा तीसरे स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव हो सकते हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कंधों पर रहेगी.

ये भी पढ़ें-CSK-RR Trade Deal: IPL 2026 की मेगा डील पर लगा ब्रेक, जानिए क्यों फंसा संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा का ट्रेड?

IND vs SA पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

यशस्वी जायसवाल, के एल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें-IPL 2026 से पहले बदलेगा चैंपियन RCB का ठिकाना, इस मैदान पर 8 साल बाद खेले जाएंगे आईपीएल के मुकाबले!

 

Advertisement