IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 मैच आज खेला जाना है. यह मैच बहुत जरूरी है क्योंकि जो टीम जीतेगी वह सीरीज में आगे हो जाएगी. जबकि हारने वाली टीम को सीरीज़ जीतने के लिए लगातार दो मैच जीतने होंगे. हालांकि इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनरैड को एक समस्या का सामना करना पड़ा और उन्हें टीम मीटिंग कैंसिल करनी पड़ी है.
दोनों टीमों के बीच यह मैच हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत शहर धर्मशाला में खेला जाना है. HPCA स्टेडियम को धौलाधार पर्वत श्रृंखला के शानदार नज़ारों की वजह से दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक माना जाता है. जब टीमें यहां आती है तो वे अक्सर पहाड़ों में घूमने जाती है.
खिलाड़ी घूमने गए
यही वजह थी कि साउथ अफ्रीकी कोच को दिक्कत हुई. जब वह टीम मीटिंग के लिए बैठे तो उन्हें पता चला कि कई खिलाड़ी पहाड़ों में हाइकिंग के लिए गए हुए है. जिसकी वजह से उन्हें मीटिंग कैंसिल करनी पड़ी. कोच ने कहा “यहां काफी ठंड है. हम पहाड़ों के बीच ठहरे हुए है. जब मैं आज सुबह उठा तो मुझे ठंड महसूस हुई. यह एक शानदार जगह है. मुझे अपनी मीटिंग कैंसिल करनी पड़ी क्योंकि हमारे कई खिलाड़ी पहाड़ों में हाइकिंग के लिए गए हैं, लेकिन यह सच में एक बहुत ही शानदार जगह है.”
ट्रायंड ट्रेक का मज़ा ले रहे है
धर्मशाला से थोड़ी दूरी पर ऊपर की ओर मैक्लोडगंज है. जो अपनी खूबसूरती के लिए भारत में काफी मशहूर है. इससे दो किलोमीटर और ऊपर धर्मकोट है, जो अपनी शांत माहौल और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे भारत में जाना जाता है. यहीं से एक ट्रेक शुरू होता है, जिसे ट्रायंड ट्रेक के नाम से जाना जाता है. जब भी टीमें यहां आती हैं, तो खिलाड़ी इस ट्रेक पर जाने की पूरी कोशिश करते हैं क्योंकि ट्रेक पूरा करने के बाद का नज़ारा बहुत ही शानदार होता है. पूरी संभावना है कि साउथ अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी वहीं गए होंगे.