Home > खेल > IND VS PAK: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम, महायुद्ध की तारीख हुई तय!

IND VS PAK: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम, महायुद्ध की तारीख हुई तय!

IND VS PAK: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर क्रिकेट बहाल होता हुआ दिखाई दे रहा है। ये मुकाबला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में होगा।

By: Sohail Rahman | Published: July 5, 2025 9:16:35 AM IST



IND VS PAK:  क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशखबरी है! भारत और पाकिस्तान एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होने जा रहे हैं. बता दें, इस बार दोनों टीमों की भिड़ंत होगी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में होगी।

कब और कहां होगा मुकाबला?

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 18 जुलाई 2025 से इंग्लैंड में होने जा रही है। वहीं, भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 20 जुलाई को खेला जाएगा। यानी इस दिन दोनों देशों के बीच जुनून, जज्बात और क्रिकेट का असली रोमांच एक साथ दिखेगा। वहीं, फैंन्स को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैच का भी इंतजार है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के भी कई बड़े लेजेड्स इस लीग में खेलते दिख सकते हैं, जो एक समय पर भारतीय फैंन्स के भी काफी चहीते थे।

क्रिकेट के दिग्गज होगे आमने-सामने

बता दें, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की खास बात ये है कि इसमें दोनों देशों के लीजेंड खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। वहीं, भारतीय टीम की कमान इस बार सिक्सर किंग युवराज सिंह के हाथ में होगी। उनके साथ मैदान में शिखर धवन, यूसुफ पठान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे बड़े नाम भी होंगे।

वहीं, पाकिस्तान की लीजेंड्स टीम में एक बार फिर स्टार बल्लेबाज कहे जाने वाले शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, यूनिस खान और वहाब रियाज जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए दिख सकते हैं।

क्या हुआ था पिछले सीजन में?

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन में भी भारत और पाकिस्तान के बीच शानदार मैच देखने को मिला था। बता दे, उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। वहीं, इस लीग के दूसरे सीजन में भी फैन्स को ऐसे ही रोमांचक मैच खेले जाने की उम्मीद है।

भारतीय टीम का फुल शेड्यूल

इस लीग में इंडिया चैंपियंस टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस से होग। इसके बाद 26 जुलाई को टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया चैपियंस से होगा। भारतीय टीम 27 जुलाई को इंग्लैंड चैपियंस और 29 जुलाई को वेस्टइंडीज चैपियंस के खिलाफ मैच खेलेगी।

लीग के लिए इंडिया चैंपियंस की टीम

इंडिया चैंपियंस टीम: युवराज सिंह(कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायूडु, पवन नेगी, विनय कुमार, पीयूष चावला, स्टूअर्ट बिन्नी, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, गुरकीरत मान, इरफान पठान, यूसुफ पठान, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन।

टीम इंडिया की जीत के रास्ते में आए इंग्लैंड के दो ‘दबंग’, भारतीय गेंदबाजों के साथ किया खिलवाड़, कर डाली ऐतिहासिक साझेदारी

टीम इंडिया के साथ एजबेस्टन मैदान पर पहुंचे वैभव सूर्यवंशी, BCCI ने खुद दिया अपडेट

Advertisement